scriptदिखावा बना योगी सरकार का संपूर्ण समाधान दिवस, 121 में से मात्र एक शिकायत का निस्तारण | Grievances were not resolved sampoorn samadhan diwas in Firozabad | Patrika News

दिखावा बना योगी सरकार का संपूर्ण समाधान दिवस, 121 में से मात्र एक शिकायत का निस्तारण

locationआगराPublished: Mar 16, 2021 06:23:28 pm

Submitted by:

arun rawat

— यूपी के फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील में मंगलवार को हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।

sampoorn samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनते जिला स्तरीय अधिकारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। यूपी सरकार ने तहसील दिवस का नाम बदलकर संपूर्ण समाधान दिवस इसलिए किया था कि फरियादियों की शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण हो सके। लोगों के दिल और दिमाग में सरकार की छवि साफ सुथरी बने और उन्हें समय से न्याय मिल सके लेकिन नाम बदलने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। यूपी के फिरोजाबाद जिले में इसकी बानगी संपूर्ण समाधान दिवस में देखने को मिली। जहां 121 शिकायतों में से मात्र एक शिकायत का ही निस्तारण हो सका।
डीएम की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
मंगलवार को तहसील सभागार में डीएम चंद्रविजय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। दोपहर दो बजे तक अधिकारी समाधान दिवस में बैठे रहे लेकिन मात्र एक शिकायत का ही निस्तारण कर सके जबकि दो बजे तक 121 शिकायतें दर्ज की गई थीं। ठा. बीरी सिंह एजूकेशनल सोसाइटी के सदस्य दिनेशपाल सिंह ने गांधीपुरम कालोनी से लगी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की। रामनगर जारखी निवासी गुड्डी देवी पत्नी स्व. त्रिलोकीनाथ ने आवास दिलवाने की मांग की। रूधऊ के ग्रामीणों ने बिल जमा होने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा बिजली काटे जाने की शिकायत की। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी छाई रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो