scriptहनुमान जयंती पर पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां वर्ना पूजा का होगा उल्टा असर | hanuman jayanti date puja vidhi dont do these things in hanuman puja | Patrika News

हनुमान जयंती पर पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां वर्ना पूजा का होगा उल्टा असर

locationआगराPublished: Apr 12, 2019 12:22:09 pm

Submitted by:

suchita mishra

इस साल Hanuman Jayanti 19 अप्रैल को है। हनुमान जयंती पर भक्त उनकी कृपा पाने के लिए विशेष पूजन करते हैं।

हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो कलियुग में भी विराजमान हैं। कहा जाता है कि जहां कहीं भी अखंड रामायण का पाठ होता है, वहां एक बार हनुमान बाबा जरूर आते हैं। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती 19 अप्रैल को है। हनुमान जयंती पर भक्त उनकी कृपा पाने के लिए विशेष पूजन करते हैं। अगर आप भी इस बार ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो पूजन के दौरान कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखिए वर्ना पूजा का विपरीत असर पड़ सकता है।
पंचामृत का प्रयोग न करें
हनुमान जी की पूजा में पंचामृत का प्रयोग न करें। शास्त्रों में इसका कोई उल्लेख नहीं है।

महिलाएं पूजन के दौरान ध्यान रखें
हनुमान बाबा ब्रह्मचारी हैं, वे स्त्रियों को अपनी माता के रूप में देखते हैं इसलिए उनका स्पर्श पसंद नहीं करते। अगर महिलाएं उनका पूजन करना चाहती हैं तो दूर से करें। उनके चरणों में दीप प्रज्जवलित करें, लेकिन उन्हें छुएं नहीं।
काले रंग के कपड़े न पहनें
काले रंग के कपड़े पहनकर पूजन न करें, इससे नकारात्मक असर पड़ता है। हो सके तो लाल रंग के कपड़े पहने।

साफ सफाई का विशेष खयाल
पूजन के दौरान साफ सफाई का विशेष खयाल रखें। शराब, मांस मदिरा आदि न खाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो