scriptHealth camp on Makar Sankranti 2018 | मकर संक्रांति के अवसर पर यहां लगा स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ | Patrika News

मकर संक्रांति के अवसर पर यहां लगा स्वास्थ्य शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

locationआगराPublished: Jan 14, 2018 06:56:34 pm

दिल्ली के सुविख्यात डॉ. अर्जुन खन्ना ने प्रातः 8:00 बजे से ही मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की।

Health camp on Sankranti 2018
Health camp on Sankranti 2018
आगरा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आगरा विकास मंच द्वारा जगदंबा मेडी केयर जयपुर हाउस आगरा में श्वास एवं दमा जांच एवं जागरूकता महाशिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 400 से भी अधिक संख्या में मरीजों ने जांच एवं डॉक्टरों से परामर्श लिया। विशेष रुप से इस महाशिविर में दिल्ली के सुविख्यात डॉ. अर्जुन खन्ना ने प्रातः 8:00 बजे से ही मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.