scriptHeart attack while seeing Taj Mahal CISF jawan saved life giving CPR | Video: ताजमहल देखते-देखते आया हार्ट अटैक, सीआईएसएफ जवान ने सीपीआर दे बचाई जान | Patrika News

Video: ताजमहल देखते-देखते आया हार्ट अटैक, सीआईएसएफ जवान ने सीपीआर दे बचाई जान

locationआगराPublished: Nov 15, 2023 09:28:07 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

आगरा में ताजमहल का घूमने आए एक बुजुर्ग पर्यटक को हार्ट अटैक आ गया। यह देख वहां सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें सीपीआर देकर जान बचाई। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Heart attack while seeing Taj Mahal CISF jawan saved life giving CPR
आगरा में ताजमहल देखने आए एक बुजुर्ग पर्यटक को हार्ट अटैक आ गया। बुजुर्ग पर्यटक सेंट्रल टैंक के पास गिर गए। यह देख सीआईएसएफ का एक जवान भागकर वहां पहुंचा और बुजुर्ग को CPR देने लगा। काफी देर तक CPR देने के बाद पर्यटक की जान लौटी। पर्यटक को सीपीआर देने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जवान की सराहना कर रहे हैं। बुजुर्ग को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.