scriptभाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की बढ़ी मुश्किलें, संसद सदस्यता को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस | High court Issued notice to SP Singh Baghel over fake Cast Certificat | Patrika News

भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की बढ़ी मुश्किलें, संसद सदस्यता को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

locationआगराPublished: Sep 16, 2019 07:10:52 pm

भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल के खिलाफ पीस पार्टी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़े रामजी लाल विद्यार्थी ने याचिका दाखिल कर बघेल के निर्वाचन को चुनौती दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस याचिका को मंजूर करते हुए भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की बढ़ी मुश्किलें, संसद सदस्यता को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की बढ़ी मुश्किलें, संसद सदस्यता को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

आगरा। आगरा लोकसभा सीट (सुरक्षित) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यपाल सिंह बघेल (एसपी सिंह बघेल) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। टूंडला सुरक्षित सीट से अनूसूचित जाति (धनगर) के फर्जी प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ने के आरोप में चुनाव याचिका का सामना कर रहे भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल की संसद सदस्यता को लेकर भी चुनाव याचिका दाखिल कर चुनौती दी गई है। भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल के खिलाफ पीस पार्टी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़े रामजी लाल विद्यार्थी ने याचिका दाखिल कर बघेल के निर्वाचन को चुनौती दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस चुनाव याचिका को मंजूर करते हुए भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें

Yamuna Expressway पर सत्संगियों से भरी बस डिवाइडर में घुसी, दस यात्री घायल

रामजी लाल विद्यार्थी की तरफ से दायर चुनाव याचिका में ओबीसी रहते हुए अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप है। रामजी लाल ने दायर याचिका में आरोप लगाया है कि एसपी सिंह बघेल गडरिया (पाल बघेल) जाति से तआल्लुक रखते हैं, जबकि उन्होंने धनगर जाति के नाम से अनुसूचीत जाति फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ा है। याचिका में कहा गया है कि धनगर जाति एससी की लिस्ट यानि प्रेसीडेंसियल लिस्ट में भी शामिल नहीं है। प्रेसीडेंसियल लिस्ट में धनगर की जगह ‘धनगड़’ जाति है।
यह भी पढ़ें

चिन्मयानंद पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिए वजह

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस हर्ष कुमार की एकल पीठ ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख 23 अक्टूबर नियत की है।

यह भी पढ़ें

यूपी के हर जिले में होगा जंगी प्रदर्शन, शिवपाल यादव की पार्टी कर रही बड़ी तैयारी

बता दें कि एसपी सिंह बघेल चौथी बार संसद पहुंचे हैं। इससे पहले वह फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट (सुरक्षित) से 2017 में विधायक चुने गए। इसके बाद वह प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। टूंडला से उनके निर्वाचन को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। अपने कार्यकाल के बीच ही एसपी सिंह बघेल ने 2019 में आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। अब एक बार फिर एसपी सिंह बघेल के इस निर्वाचन को भी जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए चुनौती दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो