scriptइस चिकित्सक ने वोट करने के बाद, कहा जरूर करें वोट, इन मुद्दों को रखें ध्यान में | Homeopathy doctor Dr. Kailash Saraswat view on vote | Patrika News

इस चिकित्सक ने वोट करने के बाद, कहा जरूर करें वोट, इन मुद्दों को रखें ध्यान में

locationआगराPublished: May 19, 2019 09:41:48 am

जाति धर्म को एक तरफ रखकर वोट करें।

Homeopathy doctor Dr. Kailash Saraswat

Homeopathy doctor Dr. Kailash Saraswat

आगरा। मतदान करना बेहद जरूरी है। इसे अवकाश के रूप में नहीं, बल्कि इस दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनायें। ये कहना है कि प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. कैलाश सारस्वत का। उन्होंने बताया कि जाति धर्म को एक तरफ रखकर वोट करें।
ये बोले चिकित्सक
डॉ. कैलाश सारस्वत ने बताया कि हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिये। जाति और धर्म से हटकर मतदान करें। क्योंकि मतदान करने से राष्ट्रहित होता है। आज के इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनायें, नाकि अवकाश के रूप में। अपने पूरे परिवार के साथ इस पर्व का हिस्सा बनें। वोट देंगे, तो समाज, देश और विश्व बदलेगा। मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरुक होना चाहिये।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो