scriptघरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग कैसे बुझाएं, जानिए आसान तरीका | How to extinguish fire in domestic cooking gas cylinder | Patrika News
आगरा

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग कैसे बुझाएं, जानिए आसान तरीका

-अग्निशमन विभाग ने बताया क्यों लगती है cylinder में आग-गीला टाट या मोटा कपड़ा से आग के केन्द्र पर जोर से डालें

आगराAug 20, 2019 / 06:22 pm

धीरेंद्र यादव

How to extinguish fire

How to extinguish fire

आगरा। सेंट एण्ड्रूज स्कूल बरौली अहीर में अग्निशमन टीम द्वारा घरेलू गैस सिलेन्ड़र में आग लगने के कारण तथा बुझाने के सुझावों की जानकारी दी गई। अग्निशमन टीम के सदस्य रामकेश गुर्जर ने बताया कि घरेलू गैस सिलेन्डर में आग नियमित रूप से रेग्यूलेटर की देखभाल न करने पर या जल्दबाजी में गैस चूल्हे के बटन से गैस बंद करने पर या चूहों द्वारा गैस सिलेन्डर पाइप काट देने पर आग लग जाती है।
ये भी पढ़ें – हॉस्पीटल के चेंजिंग रूम में पहुंचा डॉक्टर, नर्स से बोला मेरे सामने बदलो कपड़े, इसके बाद पूरे स्टाफ ने देखा ऐसा दृश्य जो…

How to extinguish fire
गीले टाट का प्रयोग करें
विद्यालय के क्रीडांगन में विद्यार्थियों को आग बुझाने के तरीके प्रयोग करके सिखाए गए। टीम के सदस्यों द्वारा सिखाया गया कि आग लग जाने पर हवा के विपरीत दिशा से अग्निशमन यंत्र द्वारा आग बुझाई जाती है। घर में अग्निशमन यंत्र न होने पर गीले टाट या मोटे कपड़े द्वारा आग के मुख्य केन्द्र बिन्दु पर जोर से डालकर आग बुझा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – प्रसूता को बेशर्म कहने वाले जिलाधिकारी के खिलाफ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत

How to extinguish fire
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपूर्वा शर्मा, प्रधानाचार्या साहिबा खान, उप-प्रधानाचार्या रीता रॉय, मि. बी. डी. दुबे, शिक्षक, अग्निशमन टीम के सदस्य महेश चन्द, दुर्वेश यादव, इकलेश कुमार तथा मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Home / Agra / घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग कैसे बुझाएं, जानिए आसान तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो