script

Tajmahal देखने आ रहे हैं तो ये Information आपके लिए है, जरूर पढ़ें

locationआगराPublished: Aug 07, 2019 01:50:16 pm

दुनिया का आठवां अजूबा कहलाता है ताजमहल (Tajmahal)।

आगरा। दुनिया का आठवां अजूबा कहलाता है ताजमहल (Tajmahal)। दिल्ली (Delhi) में आने वाला हर राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल जरूर देखने आता है। राष्ट्राध्यक्षों के लिए तो विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं। ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। मुश्किल उन पर्यटकों के सामने आती है, जो बिना किसी गाइड को लेकर आते हैं। ताजमहल में उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना होता है। आइए जानते हैं ताजमहल देखने के लिए क्या तैयारी करें।
ये भी पढ़ें – Ayushman Bharat Yojana से इलाज कराना हुआ आसान, बीमार होने पर पर्स नहीं, गोल्डन कार्ड की जरूरत

ये नम्बर नोट करें
ताजमहल हेल्प डेस्क 0562-2226431 (सुबह 10 से शाम पांच बजे तक)
पर्यटक थाना 9454402764
टूरिस्ट हेल्पलाइन 0562-2421204
ईमेल आई info@tajmahal.gov.in
ताजमहल खुलने का समय
ताजमहल सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुलता है। सूर्योदय से एक घंटा पहले ताजमहल का टिकटघर खुल जाता है। सूर्यास्त से 45 मिनट पहले टिकटघर बंद हो जाता है। इसलिए इस भ्रम में न रहें कि सूर्यास्त से कुछ देर पहले आकर ताजमहल का दीदार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – राजनीतिक कॅरियर के दौरान पांच बार ताजनगरी आयी थीं Sushma Swaraj, जानिए उनसे जुड़े अनकहे किस्से

टिकट दर, 15 साल तक के बच्चे फ्री
ताजमहल में भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये, सार्क और बिम्सटेक देशों के लिए 540 रुपये का टिकट है। 15 साल के बच्चों का टिकट लेने की जरूरत नहीं है। उन्हें निःशुल्क प्रवेश मिलता है। ताजमहल का मुख्य गुंबद देखने के लिए 200 रुपये का टिकट अलग से लगता है।
टिकटघर
ताजमहल पर टिकटघर पूर्वी और पश्चिमी गेट पर हैं। ताजमहल के दक्षिणी गेट से प्रवेश नहीं मिलता है। हां, इस गेट से ताजमहल से बाहर ताजगंज की ओर जा सकते हैं।

शुक्रवार को बंद
ध्यान रखें कि ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है। आपको कुछ लोग कह सकते हैं कि ताजमहल दिखाते हैं तो भ्रम में न आएं। हां, आप मेहताब बाग, दशहरा घाट, श्मशान घाट यमुना किनारा से ताजमहल का सुंदर नजारा कर सकते हैं।
15 अगस्त और 26 जनवरी
ध्यान दें कि ताजमहल 15 अगस्त, 26 जनवरी, दो अक्टूबर आदि राष्ट्रीय त्योहारों पर भी खुलता है।

निःशुल्क प्रवेश
ईद पर ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। शाहजहां के उर्स के दौरान भी ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश मिलता है ईद पर प्रातः सात से 10 बजे तक फ्री प्रवेश की व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें – विदेश मंत्री रहते हुए सुदेवी दासी का बढ़वाया था वीजा, अचानक सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनी तो भावुक हो गईं ‘जर्मन माई’

ऑनलाइन टिकट पर छूट
अगर आपको ताजमहल पर टिकट की लम्बी लाइन से बचना है तो ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इसकी साइट है- ASI .payumoney.com। यहां से टिकट लेने पर भारतीय पर्यटक को 5 रुपये और विदेशी पर्यटक को 50 रुपये की छूट दी जाती है। अगर ऑनलाइन टिकट में समस्या आ रही है तो इन मेल आईडी पर संपर्क करें-
websiteasi1@gmail.com, circleagra.asi@gov.in, subcircletjm1.asi@gmail.com
22, माल रोड, आगरा पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा मंडल का कार्यालय है।
ध्यान रखें
ताजमहल में ड्रोन कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है।
अपना परिचयपत्र साथ लेकर जाएं।
पानी की बोतल ले जा सकते हैं।
विदेशी पर्यटकों के लिए पानी, शूकवर, टूरिस्ट गाइड मैप, बैटरी बस और गोल्फ कार्ट की सुविधा निःशुल्क दी जाती है।
ताजमहल के मुख्य गुंबद के बार शू रैक निःशुल्क उपलब्ध हैं।
ताजमहल में ताजमहल म्यूजियम है, जो प्रातः 10 से पांच बजे तक खुलता है। प्रवेश निःशुल्क है।
ये भी पढ़ें – सावन का आखिरी Somvar और Bakreed एक साथ, सावधान रहने की जरूरत

क्या न करें
ताजमहल में धूम्रपान, तम्बाकू, ट्राइपॉड, किसी भी प्रकार का हथियार आदि वर्जित है।
शोच मचाने पर कार्रवाई हो सकती है।
ताजमहल को छूकर न देखें।
ताजमहल के रात्रि दर्शन को दौरान मोबाइल फोन, वीडियो कैमरा, बैटरी पर भी प्रतिबंध है। स्टिल कैमरा ले जा सकते हैं।
बड़े बैग और किताबें न ला जाएं। इनसे सुरक्षा जांच में समय लगता है।

ट्रेंडिंग वीडियो