घर में निकला विशालकाय अजगर, मच गई खलबली, देखें वीडियो
ग्रामीण के घर में अजगर निकलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
आगरा। घर में अजगर निकला तो पूरे गांव में खलबली मच गई। इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया। अजगर की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। वन विभाग की टीम ने बमुश्किल अजगर को पकड़ा और उसे बीहड़ में छोड़ दिया।

ग्रामीणों में खलबली
आगरा जनपद के अंतर्गत थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नाहर सिंह पुरा निवासी किसान सत्य प्रकाश सिंह के घर में गुरुवार को करीब पांच फीट से अधिक लंबा अजगर निकल आया। इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, ग्रामीणों का कहना था कि आखिर इतना बड़ा अजगर घर में आया कहां से। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय वन कर्मियों को दी। सूचना पर वन दरोगा हाकिम सिंह अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने टीम के साथ रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को चंबल के घने जंगल में छोड़ दिया। चंबल किनारे बसे गांव में अजगर निकलने का नया कारनामा नहीं है। यहां पूर्व में भी एक से एक खतरनाक और बड़े अजगर निकले हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज