18 सेकंड में 11 बार वार
चार महीने पहले रमा और उसके पति के बीच में लड़ाई हुई थी। पति की हरकतों से परेशान होकर वह अपने दूसरे बेटे कौशल और बहू के साथ रहने चली गई थी। रविवार सुबह कौशल काम से चला गया। रामा को मोहल्ले में किसी से रुपये लेने के लिए अपने मोहल्ले में आई थीं। तभी रमा का बेटे मनोज और पति से विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों मिलकर महिला पर लाठी-डंडा बरसाने लगे महिला के घुटनों में दर्द होने के कारण वह मोहल्ले से निकल आई, लेकिन दोनों महिला पर बेरहमी से वार करते रहे। पति ने 18 सेकंड में महिला पर 11 बार वार किया। तमाशबीन बने खड़े रहे लोग
महिला चीखती-चिल्लाती रही लेकिन आस-पास के लोग वहां खड़े तमाशा देखते रहे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। शोर मचाने पर महिला की बहू वहां पहुंची और उसे एसएन मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने वहां महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि एमएम गेट थाने से मेमो आने के बाद महिला की मौत की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।