scriptमुकदमा वापस न लेने पर पति ने पत्नी की अश्लील तस्वीरें की सोशल मीडिया पर वायरल | Husband pornographic images wife viral internet not withdraw case Agra | Patrika News

मुकदमा वापस न लेने पर पति ने पत्नी की अश्लील तस्वीरें की सोशल मीडिया पर वायरल

locationआगराPublished: Jan 23, 2021 03:18:40 pm

Submitted by:

arun rawat

— आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र का मामला, पीड़िता ने एसएसपी से की मामले की शिकायत।

Porn Photo

Porn Photo

आगरा। दहेज उत्पीड़न का केस वापस न लेने पर पति ने पत्नी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। पीड़िता ने पति की शिकायत एसएसपी से की है। पुलिस मामले की जांच मतें जुट गई है।
यह था पूरा मामला
आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र की महिला का आरोप है कि दहेज उत्पीड़न और खर्चे का केस वापस न लेने पर पति ने उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर डाल दिए हैं। पीड़िता ने एसएसपी बबलू कुमार को घटना की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि मामले में थाना मंटोला पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि थाना मंटोला क्षेत्र की महिला का निकाह आठ साल पहले नाई की मंडी निवासी युवक से हुआ था। पति की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। महिला ने पुलिस को बताया कि निकाह के एक साल बाद से ही पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। जब वह गर्भवती थी, तब उसे घर से निकाल दिया गया। मायके में ही उसने बेटी को जन्म दिया। पति ने बेटी का खर्चा उठाने के लिए भी रुपये नहीं दिए। वर्ष 2017 में पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
केस वापसी को बना रहा था दबाव
महिला का आरोप है कि पति कोर्ट में समझौता और केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। लेकिन, उसने केस वापस लेने से मना कर दिया। इस पर धमकी दे रहा है। पति ने जनवरी के पहले सप्ताह में उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर डाल दिए। ये फोटो पति ने ही खींचे थे। अब फोटो वायरल करके धमका रहा है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो