भागवत कथा के पांडाल में घुसा लकड़बग्घा, भागवताचार्य ने शिव के त्रिशूल से किया संहार
आगराPublished: Feb 20, 2023 10:30:26 am
थाना सिकंदरा क्षेत्र में भागवत कथा के पांडाल में घुसे लकड़बग्घे को भागवताचार्य ने भगवन शिव के त्रिशूल से मार कर लोगों की जान बचाई। घायल भागवताचार्य को पुलिस ने इलाज के लिए भेजा है।


भागवताचार्य विजय शास्त्री
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में भागवत कथा के पांडाल में एक लकड़बग्घा घुस आया। भागवत सुनाने की तैयारी कर रहे भागवताचार्य लकड़बग्घे से भीड़ गए और भगवान शिव के त्रिशूल से लकड़बग्घे का संहार कर दिया। मौके पर आई पुलिस ने घायल भागवताचार्य को इलाज के लिए एस एन मेडिकल भेजा। वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे का पोस्टमार्टम करवाया है।