आगरा

तूफान से पीड़ित लोगों का दर्द देख, कुछ यूं छलका जिलाधिकारी और एसएसपी का दर्द आंसू, देखें तस्वीरें

तूफान ने एक बार फिर आगरा में जमकर तबाही मचाई है।

आगराMay 03, 2018 / 09:33 pm

धीरेंद्र यादव

Heavy rain Strom in agra

आगरा। तूफान ने एक बार फिर आगरा में जमकर तबाही मचाई है। आज दैवीय आपदा से हुई क्षति का जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने घायलों से तथा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी गौरव दयाल की आंखें भी नम हो गईं।
यहां किया भ्रमण
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने 2 मई 2018 को जनपद में आए आंधी, तूफान व वर्षा की दैवीय आपदा में तहसील खेरागढ़ का व्यापक भ्रमण कर तहसील के ग्राम डूंगरवाला के निवासी राजो देवी पत्नी राजवीर व अर्चित पुत्र श्याम अवतार तथा ग्राम कुसियापुर में लौरी देवी पत्नी कुबेर सिंह की पेड़ व दीवार आदि के गिरने से हुई मृत्यु के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों से वार्ता कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसी तहसील के ग्राम कुसियापुर में घायल मलखान सिंह पुत्र भूरी सिंह से भेंट कर उनकी हाल चाल लिया तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Heavy rain Strom in agra
यहां भी पहुंचे जिलाधिकारी
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने आंधी व तूफान के कारण पेड़ व दीवार आदि गिरने से घायल हुए लोगों से एसएन मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में जाकर मुलाकात की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि इन्हें ठीक प्रकार से समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा इन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।
Heavy rain Strom in agra
दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे दैवीय आपदा से हुई क्षति एवं जन हानि तथा पशु हानि आदि का आंकलन कराकर विस्तृत आख्या तत्काल उपलब्ध करायें। भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें – आगरा में आए तूफान में मरने वालों की संख्या हुई 43, 150 पशुओं की भी मौत

ये भी पढ़ें – आंधी-तूफान के बाद नहीं आ रही बिजली, क्षतिग्रस्त है आपकी लाइन तो इन नंबरों पर दें सूचना
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.