scriptचार्ज लेते ही डीएम ने लगाई कोर्ट, कर्मचारियों से कहा स्वागत नहीं काम पर लगें, देखें वीडियो | IAS Prabhu Narayan Singh Take Charge of DM Agra | Patrika News

चार्ज लेते ही डीएम ने लगाई कोर्ट, कर्मचारियों से कहा स्वागत नहीं काम पर लगें, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jan 08, 2020 05:20:01 pm

जिलाधिकारी ने चार्ज के पहले ही दिन कोर्ट लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं।

चार्ज लेते ही डीएम ने लगाई कोर्ट, कर्मचारियों से कहा स्वागत नहीं काम पर लगें, देखें वीडियो

चार्ज लेते ही डीएम ने लगाई कोर्ट, कर्मचारियों से कहा स्वागत नहीं काम पर लगें, देखें वीडियो

आगरा। आगरा के नवागत जिलाधिकारी प्रभु नरायण सिंह ने चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही डीएम ने तेवर दिखा दिए हैं। स्वागत करने पहुंचे कर्मचारियों से स्वागत की मना कर दिया और कहा सभी अपने काम पर लगें। जिलाधिकारी ने चार्ज के पहले ही दिन कोर्ट लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद जिलाधिकारी प्रभु नरायण सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और प्राथमिकताएं बताईं।
यह भी पढ़ें

हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने लगाए सरकार विरोधी नारे, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

UPTET 2019 में भी सॉल्वर गैंग, आगरा में एक और हाथरस में दो पकड़े

नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के आधार पर सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। सभी योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में पता कर गति लाई जाएगी। पब्लिक ग्रिवांसिस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण पर ठीक से कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आगरा के पर्यटन महत्व को समझते हुए कहा कि ताजमहल में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुधार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया किशोरी दिवस, बताए एनीमिया से बचने के उपाय

प्रभु नरायण सिंह इससे पहले आगरा में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्याओं को भी निपटाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो