scriptलूट व हत्या की वारदात के बाद कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचे आईजी | Ig reached at businessman home after loot and his wife's murder | Patrika News
आगरा

लूट व हत्या की वारदात के बाद कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचे आईजी

आईजी आगरा जोन ए सतीश गणेश ने घटना के जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया।

आगराNov 26, 2019 / 02:48 pm

suchita mishra

IG Reached

IG Reached

आगरा। रविवार शाम पिनाहट थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के घर डकैती की वारदात के बाद आईजी आगरा जोन ए सतीश गणेश मंगलवार को व्यापारी के घर पहुंचे। आई जी ए सतीश गणेश के साथ एसपी क्राइम आगरा राजेश सोनकर, क्षेत्राधिकारी पिनाहट बीएस वीर और थानाअध्यक्ष पिनाहट अंजेश कुमार और अन्य सर्किल के थानों का पुलिस फोर्स भी था। इस दौरान आईजी ने कपड़ा व्यापारी के परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की। साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

शादी से चंद दिनों पहले युवती की बेरहमी से हत्या, एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने घर में घुसकर चाकू से तीन जगह किए प्रहार

इस दौरान आईजी ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को घटना के जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। बता दें रविवार को कपड़ा व्यापारी के घर घुसे बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद लाखों के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा अभी तक न हो पाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिनाहट का बाजार भी बंद रखा था। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए और जल्द खुलासा किए जाने की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कहीं भी हों, उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

Home / Agra / लूट व हत्या की वारदात के बाद कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचे आईजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो