scriptIMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी! 13 जिलों में तूफानी बारिश मचाएगी हाहाकार, 42 में आंधी-बिजली का अलर्ट | IMD Alert Ban on leaving homes in 13 districts meteorological department big prediction of storm and Heavy rain on 10, 11, 12 September | Patrika News
आगरा

IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी! 13 जिलों में तूफानी बारिश मचाएगी हाहाकार, 42 में आंधी-बिजली का अलर्ट

IMD Alert: मौसम विभाग ने यूपी के 13 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज आंधी भी चलने की संभावना है। इसके चलते लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। अन्य जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

आगराSep 10, 2024 / 04:28 pm

Vishnu Bajpai

IMD अलर्ट: 13 जिलों में घरों से निकलने पर पाबंदी, 42 जिलों में आंधी-पानी और तूफान की बड़ी भविष्‍यवाणी

IMD अलर्ट: 13 जिलों में घरों से निकलने पर पाबंदी, 42 जिलों में आंधी-पानी और तूफान की बड़ी भविष्‍यवाणी

IMD Alert: राजधानी और आसपास समेत 42 जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी। सोमवार और मंगलवार को तेज धूप होने के कारण उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार दिन रात से लेकर बुधवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन हल्की से भारी बारिश होगी। इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं। सोमवार को लखनऊ में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बरसात के पूर्वानुमान है। वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, बुंदेलखंड, झांसी और आसपास के जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

सुपर टाइफून यागी तूफान बना जानलेवा; 12 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी, चमकेगी बिजली

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जिलों में तेज हवा भी चलने के आसार हैं। अगर जरूरी न हो तो लोग बाहर निकलने से बचें। गुरुवार तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। शुक्रवार को धूप और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

Hindi News / Agra / IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी! 13 जिलों में तूफानी बारिश मचाएगी हाहाकार, 42 में आंधी-बिजली का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो