scriptकोहरे और धुंध ने कर दीं ट्रेनें निरस्त, जानिए क्या है रेलगा ड़ियों की स्थिति | indian railway cancel train cause of fog winter new train time table | Patrika News

कोहरे और धुंध ने कर दीं ट्रेनें निरस्त, जानिए क्या है रेलगा ड़ियों की स्थिति

locationआगराPublished: Dec 12, 2018 04:56:37 pm

कोहरे के चलते कई रेलगाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। आगरा कैंट लखनऊ इंटरसिटी को 15 दिसंबर तक निरस्त किया गया है।

train accident

train

आगरा। सर्दी और कोहरे की मार से रेलयात्रियों को हर साल जूझना पड़ता है। रेलवे द्वारा कोहरा और सर्दी शुरू होने से पहले बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन, प्रकृति की मार के आगे सब खोखले साबित हो जाते हैं। यदि आप रेल से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। बारिश, कोहरा और धुंध में कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कई ट्रेन घंटों देरी से चल रहीं हैं।
15 दिसम्बर तक निरस्त
कोहरे के चलते कई रेलगाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। आगरा कैंट लखनऊ इंटरसिटी को 15 दिसंबर तक निरस्त किया गया है। वहीं जबलपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस 19 और 26 दिसंबर को निरस्त की गई है। सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस मथुरा से जयपुर के बीच 13, 14 दिसंबर और 15, 16 जनवरी को निरस्त की गई है। हावडा श्री गंगानगर एक्सप्रेस हावडा से आगरा कैंट के बीच 13 दिसंबर व 15 फरवरी को निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों के बदले रूट
पटना कोटा एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया गया है तो वहीं ग्वालियर आगरा कैंट, आगरा कैंट बयाना, ईदगाह भरतपुर पैसेंजर, ईदगाह बांदीकुई पैसेंजर, भरतपुर ईदगाह पैसेंजर, झांसी लखनऊ पैसेंजर, पलवल अलीगढ़ पैसेंजर के रूट में बदलाव किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो