script

बजट 2017: वित्त मंत्री जेटली ने गांवों- किसानों के लिए खोला पिटारा, लोन के लिए 10 लाख करोड़ का ऐलान

locationआगराPublished: Feb 01, 2017 12:07:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में गांवों के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है। जेटली ने कहा कि मार्च 2017 तक मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बना लिए जाएंगे।

budget 2017

budget 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश किया। मोदी सरकार का ये तीसरा बजट है। बजट पेश करने से पहले दिवंगत सांसद ई अहमद को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। जेटली ने चौथी बार आम बजट पेश किया। 
पहली बार रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया गया। इससे पहले रेल बजट और आम बजट अलग-अलग पेश किए जाते थे। वित्‍त मंत्री ने इस बार के बजट में आम लोगों और किसानों के हित को ध्‍यान में रखते हुए कई महत्‍वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
 बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

ग्रामीण क्षेत्रों- इन्फ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा निवेश पर बजट में जोर

आधारभूत ढ़ाचे, रोजगार और आवास पर जोर

किसान कर्ज पर ब्याज में कटौती की गई
किसानों के लोन के लिए 10 लाख करोड़

किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कम्प्यूटरीकरण करना

युवाओं के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध कराना

फसलों के बीमा के लिए किसानों को 9 हजार करोड़
माइक्रों सिंचाई फंड के लिए 5 हजार करोड़

डेयरी उद्याोग के लिए नाबार्ड के जरिए 8 हजार करोड़

दुग्ध पैदावार के लिए 3 हजार करोड़ की शुरुआती मदद

मनरेगा के लिए 48000 करोड़ रुपये का बजट
मनरेगा के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रावधान

एक करोड़ परिवारों के लिए मिशन अंत्योदय

नार्थ ईस्ट और जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए विशेष मदद

मनरेगा में इस साल 5 लाख तालाब बनाने का लक्ष्य
1 करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का लक्ष्य

एक मई 2018 तक 100 फीसदी गावों का विद्युतीकरण

कांट्रेक्ट खेती के लिए नया कानून

 1 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का लक्ष्य 
ग्रामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैनिटेशन प्रबंध

पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ 


ट्रेंडिंग वीडियो