scriptविश्व योग दिवस के लिए शुरू हुआ बड़ा काम, विभाग करा रहे योग | International Yoga Day rehearsal by Yoga Wellness Center | Patrika News

विश्व योग दिवस के लिए शुरू हुआ बड़ा काम, विभाग करा रहे योग

locationआगराPublished: May 24, 2018 11:42:43 am

वेलनेस सेंटर पर शुरू हुआ विश्च योग दिवस का रिहर्सल

yoga

योग दिवस को सफल बनाने में जुटे योग वेलनेस सेंटर

आगरा। विश्च योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस दिन को सफल बनाने के लिए संस्थान जुट गए हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के अधिकारियों द्वारा योग दिवस के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। योगा वेलनेस सेंटर्स के माध्यम से योग को बढ़ावा देने के लिए रोजाना जनपदों में योग कराया जा रहा है। आगरा और मथुरा में गायत्री परिवार के साथ मिलकर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

चिकित्सा शिविर में मिलेगा
योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी प्रयास कर रही हैं। आगरा में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सूर वाटिका सेंट्रल पार्क आवास विकास सेक्टर 2 पर रोजाना योगा वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक द्वारा लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं योग के साथ साथ यहां चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।25 मई को सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। डॉ.अरविंद मिश्र ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ, आगरा एवं योगा वेलनेस सेन्टर लेडी लायल हॉस्पिटल, आगरा द्वारा जनहित में आयोजित किया जा रहा है। इस चिकित्सा शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. आरसी लाल, डॉ. लोकेंद्र सिंह, डॉ. नरिमा सिंह, डॉ. प्रवीन सक्सेना मरीजों का परीक्षण करेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन की जांच निःशुल्क की जाएंगी और रोगियों को दवा दी जाएगी।
ब्रज में योग के लिए जागरूक हो रहे लोग
ब्रज में योग को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों योग वेलनेस सेंटर्स द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। मथुरा जनपद के वृंदावन में योग सहायक धर्मेंद्र पाराशर और योग प्रशिक्षिक अंजू देवी द्वारा वृंदावन योग वेलनेस सेंटर का आयोजन गायत्री तपोभूमि में किया जा रहा है। जहां दर्जनों लोग योग से लाभांवित हो रहे हैं। आयुर्वेदिक एवं यूनानी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे हैंं। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विमल कुमार का कहना है कि योग से लोगों की बीमारियां दूर करने के लिए योग वेलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां लोगों को विभिन्न योग सिखाए जा रहे हैं।
yoga
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो