आगरा

भाजपा के दो कद्दावरों की जंग को विधायक ने बताया जायज, बोले- खुले मंच से एक दूसरे पर कटाक्ष सही हैं…

जगन प्रसाद गर्ग ने कहा है कि ये जंग सच्चाई जंग है, ये जायज जंग है।

आगराJan 29, 2019 / 06:57 pm

अमित शर्मा

भाजपा के दो कद्दावरों की जंग को विधायक ने बताया जायज, बोले- खुले मंच से एक दूसरे पर कटाक्ष सही हैं…

आगरा। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कद्दावर नेताओँ की जंग चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ सांसद व एससी अयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया व दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल हैं। दोनों नेता एक दूसरे पर खुलकर आरोप लगा रहे हैं। इस जंग में भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग भी कूद पड़े हैं। जगन प्रसाद गर्ग ने कहा है कि ये जंग सच्चाई जंग है, ये जायज जंग है। साथ ही वह मंच से आरोप लगाने को भी गलत नहीं मानते हैं।
एससी आयोग ने अटकाया रोड़ा

विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने भी एससी आयोग के चेयरमैन सांसद राम शंकर कठेरिया को कटघरे में खड़ा किया है। जगन ने साफ कहा है कि आयोग ने धनगर प्रमाणपत्र मिलें इसमें रोड़ा अटकाया था। अगर आयोग चाहता तो ये प्रमाणपत्र एक वर्ष पूर्व ही मिल जाते। जगन कहा कि पाल-बघेल समाज की मांग के मुख्यमंत्री योगी ने सुना है इसलिए अब उन्होंने आदेश दिया है कि धनगर प्रमाणपत्र जारी किए जाएं।
एसपी सिंह टिकट मांगे तो गलत नहीं

साथ ही जगन कहते हैं कि अगर एसपी सिंह बघेल आगरा से लोकसभा की टिकट मांगते हैं तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसको भी टिकट देगा हम उसके साथ मजजबूती से खड़े रहेंगे

Home / Agra / भाजपा के दो कद्दावरों की जंग को विधायक ने बताया जायज, बोले- खुले मंच से एक दूसरे पर कटाक्ष सही हैं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.