आगरा

हरि बोल के कीर्तन संग श्री जगन्नाथ रथयात्रा का दिया गया निमंत्रण, तस्वीरें देख झूम उठेंगे आप

4 जुलाई को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा बल्केश्वर महादेव मंदिर से होगी प्रारम्भ, देश-विदेश के श्रद्धालु लेंगे भाग3 जुलाई को नयन उत्सव में 15 दिन बाद श्रीहरि के होंगे दर्शन, छप्पन बोग का होगा आयोजन

आगराJul 01, 2019 / 07:47 pm

धीरेंद्र यादव

Jagannath Rath Yatra

आगरा। मंजीरे और मृदंग के भक्तिमय संगीत पर हरे कृष्णा, हरे रामा… का कीर्तन। समस्त शहरवासियों को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए निमंत्रण देने निकले भक्ति में झूमते श्रद्धालु। हरि बोल के जयकारों के साथ 4 जुलाई को आयोजित की जा रही श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ आज बल्केश्वर महादेव मंदिर से किया गया। जिसमें विदेशी भक्तों ने भी श्रद्धा-भाव के साथ भाग लिया। आमंत्रण यात्रा का बल्केश्वर बाजार, कमला नगर मार्केट, मुगल रोड होते हुए रश्मि नगर स्तित इस्कॉन मंदिर पर समापन किया गया।
ये भी पढ़ें – तबरेज अंसारी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुआ बवाल, पथराव से फैली दहशत, देखें LIVE वीडियो

Rath Yatra ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/01/img_20190701_175106_4780507-m.jpg”>यहां से शुरू हुई यात्रा
कमला नगर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के निर्देशन में निकाली गई आमंत्रण यात्रा में संगीतमय कीर्तन पर नृत्य करते हुए सभी भक्तों को श्री जगन्नाथ यात्रा का निमंत्रण दिया गया। जहां से आमंत्रण यात्रा गुजरी, लोग अपने काम भूल कर हरि नाम के कीर्तन में शामिल हो गए। बीमार श्रीहरि को लगाया गया प्रसाद खिचड़ी भी भक्तों को वितरित की गई। अरविन्द स्वरूप ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा में यूक्रेन, रशिया, आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देशों व भारत के विभिन्न प्रदेशों के भक्तजन भाग लेंगे। रथ को रस्सी से खींचकर भक्त बल्केश्वर महादेव मंदिर से इस्कॉन मंदिर कमला नगर तक लेकर आएंगे।
ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अजीत डोभाल, अटल बिहारी वाजपेयी, शंकर दयाल शर्मा, चौ. चरण सिंह के नाम को डुबो रहा डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय

 Jagannath Rath Yatra
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप, कान्ता बाबू, नितेश अग्रवाल, राहुल बंसल, अखिल बंसल, अमित बंसल, गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, अमित मित्तल, बृजेश अग्रवाल, रमेश यादव, राजीव मल्होत्रा, सूरज वर्मा, अजय तिवारी, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें – तबरेज अंसारी हत्याकांड: मेरठ के बाद इस शहर में बवाल, पथराव से फैली दहशत, बाजार हुआ बंद, देखें वीडियो

2 जुलाई को सिंधी बाजार से निकलेगी आमंत्रण यात्रा
2 जुलाई को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए शहरवासियों को निमंत्रण देने के लिए आमंत्रण यात्रा शाम 5 बजे से सिंधी बाजार से प्रारम्भ होगी। कीर्तन करते हुए भक्तजन फब्बारा, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए जीवनी मंडी चौराहे पर आमंत्रण यात्र का समापन करेंगे।
ये भी पढ़ें – घरवाले कर रहे थे शादी की तैयारी और दुल्हन हो गई ‘गायब’, पढ़िये हैरान कर देने वाली कहानी

Hindi News / Agra / हरि बोल के कीर्तन संग श्री जगन्नाथ रथयात्रा का दिया गया निमंत्रण, तस्वीरें देख झूम उठेंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.