लेखपाल के घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद
— थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

आगरा। पचोखरा क्षेत्र में नकाबपोश बदमाश लेखपाल के घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। लेखपाल के घर में बनी दुकान से चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी विष्णु टूंडला तहसील में लेखपाल हैं। सोमवार रात्रि लेखपाल अपनी ससुराल चले गए। घर में उनके छोटे भाई सूर्यकांत गोस्वामी पुत्र हरीशंकर गोस्वामी, उनकी मां उर्मिला देवी, भाई की पत्नी कृष्णा, बहन कीर्ति थे। एक कमरे में सूर्यकांत पत्नी के साथ सो रहे थे। करीब ढाई बजे बहन ने खटपट की आवाज सुनकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर भाग खड़े हुए। जिस कमरे में सूर्यकांत सो रहे थे उस कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। इसकी भनक उन्हें बिल्कुल भी नहीं हुई।
छत के रास्ते घुसे चोर
पीड़ित ने बताया कि छत के रास्ते घुसे चोर उनके घर से करीब दस लाख रुपए के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए हैं। जिसमें 60 हजार की नगदी, कॉलर, मंगलसूत्र, चूड़ी, आठ अंगूठी, चांदी के सामान सहित उनकी परचून की दुकान से नगदी चोरी कर ले गए हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर चोरी करता नजर आ रहा है। वहीं घर के बाहर लगे सीसीटीवी में दो चोर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज