scriptवरुणावतार भगवान झूलेलाल जयंती महोत्सव की तैयारियां हुईं शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम | Jhulelal jayanti 2019 Cheti Chand date time UP Hindi news | Patrika News

वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयंती महोत्सव की तैयारियां हुईं शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम

locationआगराPublished: Apr 03, 2019 05:50:18 pm

बाइक रैली निकाल कर दिया झूलेलाल जयन्ती का निमंत्रण

Jhulelal jayanti 2019

Jhulelal jayanti 2019

आगरा। 5 अप्रैल को झूलेलाल जयन्ती के लिए बाइक रैली निकालकर शहरवासियों को निमंत्रण दिया गया। कमला नगर सिंधु भवन से रैली का शुभारम्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने झंडी दिखाकर किया। जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल भवन पर समाप्त हुई बाइक रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जय झूलेलाल के जयकारे लगाते सैकड़ों श्रद्धालु (400 से अधिक) उत्साह के साथ रैली में शामिल हुए।
400 से अधिक श्रद्धालु निकले बाइकों से
रैली में 400 से अधिक श्रद्धालु बाइकों पर सवार हाथों में झंडे लेकर झूलेलाल जयन्ती का निमंत्रण देने शहर में निकले। कमला नगर, कृष्णा कॉलोनी, जीवनी मंडी, काला महल, सिंधी बाजार, घटिया से शाहगंज होते हुए बाइक रैली सभी शहरवासियों को निमंत्रण देते हुए जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल भवन पर समाप्त हुई। जहां जय झूलेलाल सिंदी पंचायत एवं युवा सिंधी सभा द्वारा पुष्पों की वर्षा कर व माला पहनाकर रैली में शामिल सभी सदस्यों को जोरदार स्वागत किया गया। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा व संरक्षक गागनदास रामाणी ने सफल बाइक रैली के सभी नौजवानों को बधाई दी। इसके उपरान्त सभा का आयोजन किया गया, सदस्यों ने झूलेलाल जयन्ती के आयोजन से सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महामंत्री शोभाराम पुरसनानी, कोषाध्यक्ष जयराम दास, सुरेश शीतलानी, रवि गिडवानी, हीरालाल त्रिलोकानी, जेठा पुरसनानी, जीतू तुलसियानी, दीपक मतलानी, सोनू, भरत होतचंदानी, कन्हैया लाल, तीरथदास, ठाकुर धनवानी, ठाकुर अवतानी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो