script‘बहनजी चालीसा’ लिख कर बने मायावती के खास, जानिए भाजपा में शामिल होने वाले अजय शील गौतम के बारे में | Know about Ex Minister Ajay sheel gautam Author of Mayawati Chalisa | Patrika News

‘बहनजी चालीसा’ लिख कर बने मायावती के खास, जानिए भाजपा में शामिल होने वाले अजय शील गौतम के बारे में

locationआगराPublished: Apr 03, 2019 08:13:08 pm

अजय शील गौतम बसपा के लिए चुनवा प्रचार के दौरान गाने गाते थे।

Ajaysheel gautam

‘बहनजी चालीसा’ लिख कर बने मायावती के खास, जानिए भाजपा में शामिल होने वाले अजय शील गौतम के बारे में

आगरा। चुनावी मौसम में दलबदल का सिलसिला जारी है। गठबंधन को लगातार झटके लग रहे हैं एक के बाद एक समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आगरा की बात करें तो बसपा में ऐसी भगदड़ मची है कि लगभग सभी पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रत्याशी रहे तमाम नेता साथ छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें

मायावती को एक और तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ा साथ, भाजपा में शामिल

इस तरह बने बहनजी के खास

आज बसपा छोड़ लखनऊ भाजपा जॉइन करने वाले पूर्व मंत्री अजय शील गौतम कभी बहन जी (मायावती) के चहेते थे लेकिन नफा नुकसान का सियासी गणित को समझते हुए उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली है। अजय शील गौतम वैसे राजनीति में खास सक्रिय नहीं रहे हैं लेकिन बहन जी के नजदीक पहुंचाने वाली उनकी कहानी दिलचस्प है।
‘बहनजी चालीसा’ से आए चर्चा में

दरअसल अजय शील गौतम गायक हैं। वह बसपा के लिए चुनवा प्रचार के दौरान गाने गाते थे। भीड़ रोकने के लिए मायावती या बसपा की बड़ी रैलियों में उनसे गाने गवाए जाते थे। धीरे-धीरे वह मायावती की निगाह में आ गए। फिर अजय़ शील गौतम ने ‘बहनजी चालीसा’ लिखी। इसके बाद वह मायावती और नजदीक हो गए। 2007-2012 बसपा सरकार में उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया गया। अब वही अजय शील गौतम भाजपा में शामिल हो गए हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो