आगरा

जानिए कौन बने एचपीएस फिएस्टा के विजेता

आगरा के होली पब्लिक स्कूल में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आगराOct 17, 2018 / 04:01 pm

suchita mishra

HPS

आगरा। होली पब्लिक स्कूल (एचपीएस) फिएस्टा के तहत आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार स्थित स्कूल के जूनियर कॉलेज में तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रथम ‘स्पेल वी’ द्वितीय शतरंज एवं तृतीय इंगलिश रेसीटेशन। ये प्रतियोगिताएं चार वर्गों के मध्य थीं प्राइमरी, सब जूनियर, जूनियर, एवं सीनियर वर्ग।
इन्होंने किया शुभारंभ
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम निर्णायकों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. गरिमा यादव, उप प्रधानाचार्य सोनिका चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका अनुभा शर्मा (पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर) ने निभाई। सभी प्रतिभागी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रबन्ध समिति के प्रमुख सदस्य प्रशासिका शिविका तोमर, डायरेक्टर मिस्टर शम्मी तोमर उपस्थित थे।
ये हैं विजेता
शतरंज में प्रथम स्थान एच. पी. एस .सिकन्दरा गर्ल्स एवं बॉयज दोनों में रहा। द्वितीय स्थान पर एच .पी. जे. सी.विजयी घोषित किया गया। इंग्लिश पोयम रेसीटेशन में प्राइमरी विंग में प्रथम स्थान पर एच .पी. जे. सी की देवोंजना, द्वितीय स्थान पर रसूम प्रांजल, तृतीय स्थान पर एच.पी. के. एस के प्रखर, सब जूनियर में प्रथम स्थान पर एच.पी. जे.सी की सृष्टि, द्वितीय पर एच. पी .जे एस .की पलक, तृतीय स्थान पर एच.पी. जे. सी. के अमोघ ने जीत हासिल की। ‘स्पेल वी’ प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग में एच. पी. जे एच .की प्रथम नव्या, द्वितीय पर एच. पी.एस. शास्त्रीपुरम की श्रुति घोषित की गई। सब जूनियर कैटेगरी में एच. पी. पी. स्कूल की रीतू ने प्रथम एवम द्वितीय स्थान अनघ ने पाया। तृतीय स्थान एच पी. जी.एस की अंशिका ने हासिल किया। सीनियर वर्ग में एच. पी. जे. सी. की इशिका राठौर प्रथम, द्वितीय पर एच. पी जे. एच .के सूरज चौधरी एवम तृतीय स्थान एच. पी. एस . सिकन्दरा के जयवर्धन ने हासिल किया। सभी विजयी घोषित प्रतियोगियों को शील्ड एवम सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

Home / Agra / जानिए कौन बने एचपीएस फिएस्टा के विजेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.