scriptसुरक्षित दीपावली मनाने के लिए जरूरी हैं ये सावधानियां! | know precautions during Burning firecrackers to celebrate safe diwali | Patrika News
आगरा

सुरक्षित दीपावली मनाने के लिए जरूरी हैं ये सावधानियां!

पटाखे जलाते समय कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपका त्योहार सुरक्षित हो।

आगराNov 03, 2018 / 05:24 pm

suchita mishra

diwali

diwali

रोशनी के त्योहार दीपावली में कुछ ही दिन शेष हैं। 7 नवंबर को दिवाली है। दिवाली की रात बच्चों में पटाखे चलाने के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन याद रखिए किसी भी त्योहार का मजा तभी होता है जब घर के सभी लोग खुश और सुरक्षित हों। सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
– ज्यादा तेज आवाज करने वाले पटाखों से दूरी बनाकर रखें। बहुत नजदीक से आवाज होने पर कान के परदे फट सकते हैं।

– अस्थमा या सांस के रोगी हैं तो पटाखों के इर्द गिर्द न जाएं। धुएं और गैसों से अस्थमा अटैक पड़ सकता है। वहीं सांस के रोगियों की परेशानी भी बढ़ सकती है।
– डायबिटीज के मरीज पटाखों से बचकर रहें। किसी कारण यदि इंजरी हो गई तो ठीक मुश्किल से होती है।

– छत या फिर पार्क में जाएं जैसी खुली जगहों पर पटाखे जलाएं।
– पटाखे चलाते समय कॉटन के ढीले ढाले कपड़े पहनें, सिंथेटिक कपड़ों से पूरी तरह परहेज करें।

– घर पर फर्स्टएड बॉक्स तैयार करके जरूर रखें ताकि अगर छोटी मोटी समस्या आ भी जाए तो उससे निपटा जा सके। फर्स्टएड बॉक्स में पट्टी, रुई, पेनकिलर और आॅइनमेंट्स आदि रखें।
– ज्यादा जलने पर फौरन चिकित्सक को दिखाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो