scriptस्वयं को अच्छी तरह से जानना ही स्मार्टनेस, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर | Knowing yourself well is a smartness | Patrika News

स्वयं को अच्छी तरह से जानना ही स्मार्टनेस, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

locationआगराPublished: May 11, 2019 06:43:46 pm

सेल्फ डिफेन्स, फ्रेंडशिप व विवाह के बाद परिवार में रिश्ते निभाने के महत्व पर दी ट्रैनिंग

 well is a smartness

well is a smartness

आगरा। सशक्त और स्मार्ट होने का अर्थ सिर्फ पैसा कमाना या पश्चमी सभ्यता के कपड़े पहनना नहीं। स्वयं को जानना ही सही मायने में सशक्त व स्मार्ट होने की परिभाषा है। यदि हम आजादी चाहते हैं तो हमारे अन्दर सही निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाना होगा। क्योंकि आजादी मिलने के साथ हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। हम अपनी जिम्मेदारियों को सही मायने में तब तक नहीं निभा सकते जब तक हम खुद को न जानते हो और सही निर्णय लेने की क्षमता न रखते हों।
यहां दिये गये ये टिप्स
सफल और सकारात्मक जीवन जीने के यह टिप्स पुलिस मॉर्डन स्कूल में भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप स्मार्ट गर्ल में दिए गए। वर्कशॉप में कक्षा 8 से 12 तक की 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन एसपी प्रोटोकॉल डॉ. एमपी सिंह, बीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष पंकज जैन, मनोज जैन, कुमार मंगलम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। ट्रेनर अंजना जैन ने छात्राओं को बताया कि जीवन में बेहतर रिश्ते बनाने के लिए जरूरी है कि हम सकारात्मक भाव और डरे बिना अपने मन की बातों को साझा करें। ये सोचे बिना कि नतीजा क्या होगा। अपनी बात को रखने के लिए सही समय का चुनाव करना आवश्यक है। जो नतीजा निकले उसे खुशी से स्वीकार करें।

ये है लक्ष्य
बीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि प्रदेश में 15 से 25 आयुवर्ग की युवतियों के लिए 20 वर्कशॉप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके माध्यम से 5000 बेटियों को स्वावलम्बी बनाया जाएगा। वर्कशॉप में स्वयम को जानना, परिवार से स्वस्थ संवाद व स्वस्थ रिश्ते, मित्रों का चयन, स्वाभिमान की रक्षा, स्वयं की सुरक्षा व जिम्मेदारी के साथ स्वतंत्रता को सही मायने में प्रयोग करना जैसी बातों पर विस्तार बताया जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो