आगरा

कोटा स्टोन से भरे भारी वाहनों को अनुमति

रात 11 बजे से तड़के 4 बजे तक निकल सकेंगे,दरा घाटी में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक का मामला

आगराFeb 15, 2017 / 07:04 pm

shailendra tiwari

रामगंजमंडी. दरा घाटी से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के बावजूद कोटा स्टोन से लदे ट्रकों व कोटा से खाली जाने वाले ट्रक अब दरा घाटी से आवाजाही कर सकेंगे। 
कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल ने इस तरह की व्यवस्था के आदेश दिए हैं लेकिन वाहनों की यह आवाजाही रात को 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ही हो सकेगी। कोटा स्टोन के अलावा अन्य भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक यथावत रहेगी जानकारी के अनुसार दरा घाटी में सात किलोमीटर सीसी सड़क निर्माण के चलते आए दिन लगने वाले जाम से निजात के लिए गत बुधवार को प्रशासन ने इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाकर इनका मार्ग बारां होकर कर दिया था। 
इससे कोटा स्टोन व सीमेंट लदान ठप हो गया था। इस मामले में विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के साथ कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष दिनेश डपकरा, सचिव अखलेश मेड़तवाल, कोषाध्यक्ष राहुल चतर सहित व्यापारियों ने मंगलवार को आईजी विशाल बंसल से भेंट की। उन्हें बताया कि प्रशासन के इस फैसले से कोटा स्टोन का व्यवसाय प्रभाति हो रहा है। 
उन्होंने इस सड़क मार्ग से कोटा स्टोन से भरे ट्रकों की आवाजाही शुरू करने की मांग की। आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों की निकासी इस मार्ग पर प्रायोगिक तौर पर मंगलवार रात से शुरू कर दी जाएगी। 
वाहन की एक तरफ से निकासी का समय एक घंटे व दरा वाले हिस्से से रामगंजमंडी तक दूसरे हिस्से में एक घंटे तक वाहनों को वन वे कर निकाला जाएगा। आईजी ने कहा कि यह प्रायोगिक प्रबंध है। इसके बावजूद जाम लगा तो इस व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा।
अब ऐसे रहेगी व्यवस्था

झालावाड़ से रामगंजमंडी आने वाले खाली ट्रकों को नहीं रोका जाएगा। ढाबादेह में स्थापित पुलिस चौकी अब कमलपुरा में कायम होगी। इस चौकी के माध्यम से रात को भारी वाहन निकलेंगे। दरा स्टेशन पर बनाई गई चौकी में कार्यरत जवान कोटा की तरफ से आने वाले खाली ट्रकों को रामगंजमंडी जाने की अनुमति देंगे। भारी वाहन दरा चौकी से होकर रामगंजमंडी की तरफ नहीं निकल सकेंगे।
रोक का यह हुआ असर

इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही बंद करवा देने का सीधा असर कोटा स्टोन व्यापार पर हुआ। चेचट की लाइम स्टोन खदानों से कोटा जाने वाला पत्थर का उठाव नहीं हुआ। पोलिश फैक्ट्रियों में भी माल जमा हो गया। कुछ लोकल वाहन माल ले जाने में लगे रहे लेकिन माल भाड़ा बढ़ गया।

Home / Agra / कोटा स्टोन से भरे भारी वाहनों को अनुमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.