आगरा

ताजमहल के 20 किलोमीटर के दायरे में बनेगा एयर सेंसिटिव जोन, Action Plan Of Agra की हुई लांचिंग

ताजमहल के शहर आगरा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए होटल आईटीसी मुगल में एक्‍शन प्‍लान ऑफ आगरा लॉन्‍च किया गया।

आगराJun 01, 2019 / 02:59 pm

धीरेंद्र यादव

Agra air action plan

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए होटल आईटीसी मुगल में एक्‍शन प्‍लान ऑफ आगरा लॉन्‍च किया गया। इस प्लान के तहत ताजमहल के 20 किलोमीटर के दायरे में एयर सेंसिटिव जोन बनेगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम से आगरा के ट्रैफिक सिस्टम को सुद्रण किया जाएगा। इससे यातायात से होने वाले प्रदूषण से निजात मिलेगी। ताजमहल के आस पास के क्षेत्रों रोड बाइंडिंग भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें – ताजमहल के शहर आगरा की फिजा को जहरीला होने से बचाने के लिये लांच होगा एयर एक्शन प्लान

मुख्य सचिव ने की लांचिंग
शनिवार सुबह होटल आईटीसी मुगल में एक्शन प्लान आॅफ आगरा की लांचिंग की की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय, सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, नगर विकास विभाग के सलाहकार केशवराम भी मौजूद रहे। लांचिंग से पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ विचार मंथन भी हुआ। कार्यक्रम में कमिश्नर अनिल कुमार, जिलाधिकारी एनजी रविकुमार, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र मानदंड, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश सिंह व महापौर नवीन जैन भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – चुनाव जीतने के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे ये सांसद, कहा कि अब स्वागत की है बारी, देखें तस्वीरें

इस तरह तैयार हुआ प्लान
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआइ का मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर प्रतिवर्ष तय कर रखा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश के प्रदूषित 102 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के आदेश दिये थे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इसके लिये राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम बनाया है। इसमें निर्धारित समय में एक्यूआइ के वार्षिक औसत को प्राप्त किया जाना है। 26 फरवरी को यूनाइटेड नेशंस इनवायरमेंट व क्लीन एयर एशिया ने स्थानीय अधिकारियों व पर्यावरण सुधार को काम कर रहे लोगों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आगरा के लिये एयर एक्शन प्लान तैयार किया।
ये भी पढ़ें – बुरा सपना नहीं, ये हकीकत देख मां के पैरों तले खिसक गई जमीन, 17 वर्षीय पुत्री कमरे में…, नजारा था कुछ ऐसा…

taj mahal
एक्शन प्लान की मुख्य बातें
1. ताजमहल के 20 किलोमीटर के दायरे में एयर सेंसिटिव जोन बनेगा ।
2. ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों की रोड बाइंडिंग होगी।

3. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम से आगरा के ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ किया जाएगा।

4. शहर में मल्टीलेवल पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।
5. एक्शन प्लान के तहत आगरा शहर में 33 फीसद हरित क्षेत्र बनाना।

6. शहर के बाहर रोड बनाना, जिससे कि बाहर से आने वाले वाहन बाहर के बाहर ही निकल जाएं। 360 दिन
7. मल्टीलेवल पार्किंग की स्थापना। 360 दिन

8. मेट्रो, रेलवे व बस स्टेशन पर बाइक जोन व साइकल जोन बनाया जाना। 360 दिन

9. डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने को उचित उपकरणों का प्रयोग। 360 दिन
10. मास्टर प्लान के अनुसार शहर में 33 फीसद हरित क्षेत्र बनाना। 180 दिन

11. नालों के किनारे खुली जगह पर ईंटें लगाना और पौधरोपण करना। 360 दिन

 

Home / Agra / ताजमहल के 20 किलोमीटर के दायरे में बनेगा एयर सेंसिटिव जोन, Action Plan Of Agra की हुई लांचिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.