scriptआगरा में मां-बेटी के हत्यारे को उम्रकैद की सजा | life entence for mother daughter killer | Patrika News

आगरा में मां-बेटी के हत्यारे को उम्रकैद की सजा

locationआगराPublished: Jan 18, 2022 05:00:08 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

आगरा पुलिस ने पांच दिन बाद 28 जून को भीषण हत्याकांड का पर्दाफाश किया था और गौरव को हिरासत में ले लिया था।

court.jpg
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विशेष जिला न्यायाधीश मोहम्मद राशिद ने आगरा की पॉश खंडारी कॉलोनी में अपनी चाची और उसकी बेटी की निर्मम हत्या के मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार गौरव गुलाटी ने 23 जून 2015 को अपनी चाची रमा और उनकी बेटी दीक्षा गुलाटी की हत्या कर दी थी। एक पारिवारिक समारोह में कुछ अपमान के बाद, गौरव ने वरिष्ठ वकील प्रवीण गुलाटी के परिवार के साथ अपना हिसाब चुकता करने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: बीजेपी की नैया डूबने वाली है इसलिए लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं- भूपेश बघेल

पुलिस ने कहा कि गौरव ने पहले अपनी चाची का रस्सी से गला घोंट दिया, उसके सिर पर संगमरमर के ‘चकला’ (रोलिंग बोर्ड) से प्रहार किया, फिर उसने रसोई के चाकू से उसके पेट में वार किया। बाद में, जब उसे पता चला कि उसकी चचेरी बहन दीक्षा, (जो चिल्ला रही थी) ने उसे देख लिया है, तो उसने उसे भी मारने का फैसला किया।आगरा पुलिस ने पांच दिन बाद 28 जून को भीषण हत्याकांड का पर्दाफाश किया था और गौरव को हिरासत में ले लिया था।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: बसपा प्रत्याशी सुरेश बंसल आईसीयू में भर्ती, बसपा उतार सकती है नया चेहरा

प्रवीण ने कहा कि वह चाहता है कि गौरव को उसके अपराध के लिए फांसी दी जाए। इस मामले में फैसला सोमवार दोपहर आया।

यह भी पढ़ें

अलीगढ़ में नहीं होगी धर्म संसद, हरिद्वार विवाद के बाद प्रशासन ने अनुमति देने से किया इनकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो