scriptBig Breaking: ट्रेन पलटने की साजिश, हवीबगंज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची | Loco pilot saved the train accident At Agra Gwalior Hawibganj Express | Patrika News

Big Breaking: ट्रेन पलटने की साजिश, हवीबगंज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

locationआगराPublished: Oct 17, 2018 03:46:02 pm

आतंकी साजिश होने की आशंका के चलते एटीएस और आरपीएफ मौके पर पहुंची, जांच शुरू

saharanpur news

train

आगरा। आगरा में एक बार फिर रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की कोशिश की गई। ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश रची गई। रेलवे ट्रैक पर चार स्लीपर रख दिए गए। हवीबगंज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गईं। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मामला आगरा ग्वालियर रेलवे ट्रैक डाउन लाइन का है। जहां असमाजिक तत्वों ने चार स्लीपर रख दिए। इस घटना की जांच के लिए एटीएस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गईं। सूत्रों के मुताबिक आतंकी साजिश होने की आशंका भी व्यक्त की गई है। रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
साजिश की होगी जांच
आरपीएफ इंस्पेक्टर कैंट थाना क्षेत्र ललित त्यागी ने बताया कि सैंया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्लीपरों को रख दिया गया। जिसे हटा दिया गया। जांच की जाएगी कि साजिश है या फिर शरारत। रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को साफ कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो