scriptLok Sabha Election 2019 यूपी के इस लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुक्षा के बीच शांति से हुआ पुनर्मतदान, 52.33 फीसदी पड़े वोट, देखें वीडियो | Lok Sabha Election 2019 re poll in shahjahanpur and agra constituency | Patrika News

Lok Sabha Election 2019 यूपी के इस लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुक्षा के बीच शांति से हुआ पुनर्मतदान, 52.33 फीसदी पड़े वोट, देखें वीडियो

locationआगराPublished: May 06, 2019 06:50:21 pm

उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल, 2019 को एत्‍मादपुर विधानसभा के बूथ संख्‍या 455 पर भी रिपोलिंग हो चुकी है।

Voting

Lok Sabha Election 2019 यूपी के इस लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुक्षा के बीच शांति से हुआ पुनर्मतदान, 52.33 फीसदी पड़े वोट, देखें वीडियो

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत आगरा लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर पुनर्मतदान हुआ। पुनर्मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर पुनर्मतदान कराया गया। सबकुछ शांति से निपट गया। 52.33 फीसदी वोटिंग हुई।

1253 वोट में 656 वोट पड़े
आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र के कोटली की बगीची स्थित कांशीराम उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के कक्ष संख्या तीन में बूथ संख्‍या 466 पर पुनर्मतदान हुआ। 1253 वोट में 656 वोट पड़े। कुल 52.33 फीसदी मतदान हुआ। सहायक निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही के चलते पुनर्मतदान की नौबत आई है। इस मामले में अमीन संजय चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। आगरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण (18 अप्रैल, 2019) को मतदान हुआ था। बूथ संख्या 466 पर मतदान के दौरान सुबह 11:30 बजे ईवीएम खराब हो गई। तब तक 317 वोट डल पाए। इसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई जिसमें 259 वोट पड़े। कुल मिलाकर 576 वोट पड़े। इन दोनों ईवीएम में से पहली ईवीएम को रिसीवर अमीन संजय चौहान की गलती से सदर तहसील में मोकपोल वाली ईवीएम में रखवा दिया गया, जबकि दूसरी ईवीएम को मंडी समिति के स्ट्रॉंग रूम में ही रखा गया। 30 अप्रैल को इस बारे में जानकारी मिली। चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई। चार मई को पुनर्मतदान का आदेश आया। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल, 2019 को एत्‍मादपुर विधानसभा के बूथ संख्‍या 455 पर भी रिपोलिंग हो चुकी है। यहां पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते दोबारा मतदान की नौबत आई थी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो