scriptयूपी की इस लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान, अब तक 12 फीसदी वोट पड़े, देखें वीडियो | Lok sabha Election Re poll at etmadpur Agra constituency Video news | Patrika News
आगरा

यूपी की इस लोकसभा सीट पर पुनर्मतदान, अब तक 12 फीसदी वोट पड़े, देखें वीडियो

आगरा लोकसभा सीट के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में जटौआ बूथ पर पुनर्मतदान शुरू

आगराApr 25, 2019 / 10:35 am

suchita mishra

manoj soni

manoj soni

आगरा। आगरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के जटौआ गांव में एक बूथ पुनर्मतदान चल रहा है। मतदाताओं में उत्साह है। विकलांग और बुजुर्ग मतदाता भी आ रहे हैं। मतदान केन्द्र के बाहर लोगों की भीड़ है। सभी दलों के एजेंट मौजूद हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार सोनी सुबह से ही मतदान केन्द्र पर जमा हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। अब तक 12 फीसदी वोट पड़ चुके हैं। गांव में मतदाता प्रायः दोपहर बाद निकलता है।
जटौआ में वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग ने 18-आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 86-एत्मादपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल संख्या-455 प्रा0वि0 जटौआ कमरा नम्बर-1 में मतदान चल रहा है। बूथ पर कुल 439 वोट हैं। 18 अप्रैल को हुए मतदान में 239 वोट पड़े थे। वीवीपैट से पर्ची का मिलान किया तो वोट अधिक निकले। बाद में पता चला कि गलत बटन दबाने से 140 वोट डिलीट हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो