scriptआगरा लोकसभा सीट: बूथ पर पुनर्मतदान में 58.30 फीसद मतदान | Lok sabha Election Re poll percentage at etmadpur Agra constituency | Patrika News
आगरा

आगरा लोकसभा सीट: बूथ पर पुनर्मतदान में 58.30 फीसद मतदान

आगरा लोकसभा सीट के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में जटौआ बूथ पर हुआ पुनर्मतदान, 439 में से 256 मतदाताओं ने मतदान किया।

आगराApr 25, 2019 / 07:39 pm

अमित शर्मा

Voting

आगरा लोकसभा सीट: बूथ पर पुनर्मतदान में 58.30 फीसद मतदान

आगरा। आगरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के जटौआ गांव में एक बूथ पर पुनर्मतदान हुआ। प्रारंभ में मतदाताओं में उत्साह देखा गया, लेकिन फिर गति धीमी हो गई। सभी राजनीतिक दलों ने वोट अपने पक्ष में कराने के लिए ताकत लगाई। इसके बाद भी 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ। 439 में से 256 मतदाताओं ने मतदान किया। 18 अप्रैल को 239 वोट पड़े थे। मतदान प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक चला।
भारत निर्वाचन आयोग ने 18-आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले 86-एत्मादपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल संख्या-455 प्रा0वि0 जटौआ कमरा नम्बर-1 सम्मिलित ग्राम जटौआ पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। इसका कारण यह था कि पीठासीन अधिकारी की गलती से 140 वोट डिलिट हो गए थे। वीवीपैट से पर्ची का मिलान किया तो इस बात का पता चला। जिला निर्वाचन अधिकारी एनजी रविकुमार ने इस बारे में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी। आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया। इसी के तहत आज फिर से वोट डाले गए।
आगरा लोकसभा सीट पर प्रमुख प्रत्याशी
प्रो. एसपी सिंह बघेल, भाजपा
मनोज कुमार सोनी, बसपा
प्रीता हरित, कांग्रेस


UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Agra / आगरा लोकसभा सीट: बूथ पर पुनर्मतदान में 58.30 फीसद मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो