scriptड्राइविंग लाइसेंस के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार, जानिये क्या है कारण | Long wait for driving license know reason | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार, जानिये क्या है कारण

locationआगराPublished: Oct 16, 2019 11:13:18 am

एक माह में भी जारी नहीं हो पा रहा लर्निंग लाइसेंस।

आगरा। नए वाहन एक्ट के लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आरटीओ में परीक्षा आदि प्रकिया पूरी होने के बाद भी लर्निंग लाइसेंस एक माह में घर तक नहीं पहुंच पा रहा है। बड़ी बात तो ये है कि सारथी साइट पर भी लर्निंग डीएल को लेकर कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलने जा रही बड़ी राहत, बढ़ाया जा रहा रिन्यूवल का समय

हो रही देरी
पहले होता ये था, कि टेस्ट होने के बाद करीब 15 दिन में लर्निंग लाइसेंस घर पहुंच जाता था, लेकिन नया वाहन एक्ट लागू होने के बाद अब एक से डेढ़ माह बाद भी लर्निंग लाइसेंस नहीं मिल पा रहा है। सारथी पर यदि आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देखते भी हैं, तो इस पर सभी कॉलम तो भरे हुए दिखाए जा रहे हैं, लेकिन APPROVAL OF LL BY LICENCING AUTHORITY, PENDING और PRINTING OF LEARNING LICENCE, PENDING दिखाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश

मिल रहा ये जवाब
आवेदक आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। वहां भी उन्हें कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिल पा रहा है। आवदकों को एक ही जवाब मिल रहा है कि प्रिंटिंग पैंडिग है। लाइसेंस अपने समय से घर पहुंच जाएगा। ऐसे में आवेदकों को चालान का डर भी सता रहा है। इस मामले में आरटीओ अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि नए वाहन एक्ट के लागू होने के बाद एक साथ ढ़ेर सारी एप्लीकेशन आ गईं। वर्कलोड अधिक होने की वजह से देरी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो