कुर्बानी के बकरे देता है पाकिस्तान, एयर स्ट्राइक पर बोले मुस्लिम शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद
बोले आलिमी वायकाट पाकिस्तान का किया जाए, लेकिन, फंडिग सउदी अरब और अन्य देश कर रहे
आगरा। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। लेकिन, इस मसले पर ममता बनर्जी सहित कुछ नेताओं ने सवाल खड़े किए। इन सबसे इतर मुस्लिम शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान आया है। शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद रविवार को आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने डॉ.एसएस जाफरी के आवास पर आए थे। यहां उन्होंने पहले मजलिस पढ़ी, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने एयर स्ट्राइक को सही ठहराते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान का आलिमी वायकाट किया जाए।
फंडिंग पर कसा तंज
शिया धर्म गुरु ने भारत द्वारा सउदी अरब के प्रिंस सलमान को गले लगाने पर बिना नाम लिए तंज कसा कि पाकिस्तान को आतंकवाद की फंडिंग करने वालों को हमारे नेता गले लगाते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का वायकाट कर दिया जाए। फंडिंग करने वाले देशों पर भी कार्रवाई हो। पाकिस्तान तो कुर्बानी के बकरे देता है। उन्होंने आतंकवाद पर लगाम लगाने में वायुसेना की एयर स्ट्राइक का समर्थन किया। वहीं कहा कि आतंकवाद खत्म होना बेहद जरूरी है। हालांकि सभी को मिलकर आना होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज