scriptBIG BREAKING यूपी की सबसे बड़ी खबर, सात बड़े नेताओं को मायावती ने पार्टी से निकाला, ये है वजह | Mayawati expelled seven top leaders from BSP BIG NEWS | Patrika News

BIG BREAKING यूपी की सबसे बड़ी खबर, सात बड़े नेताओं को मायावती ने पार्टी से निकाला, ये है वजह

locationआगराPublished: Nov 10, 2019 03:12:22 pm

बसपा प्रमुख मायावती ने एक साथ पार्टी से साथ बड़े नेताओं को निकाल दिया है।

BIG BREAKING यूपी की सबसे बड़ी खबर, सात बड़े नेताओं को मायावती ने पार्टी से निकाला, ये है वजह

BIG BREAKING यूपी की सबसे बड़ी खबर, सात बड़े नेताओं को मायावती ने पार्टी से निकाला, ये है वजह

आगरा। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का एक बार फिर डंडा चला है। मायावती ने एक साथ पार्टी से साथ बड़े नेताओं को निकाल दिया है। निष्कासित नेताओं में मायावती के बेहद करीबी नेताओं का भी नाम शामिल है। सभी नेताओं को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने की वजह से निकाला गया है।
BSP
यह भी पढ़ें

सरकारी कार्यालयः ‘अज्ञात कर्मचारी’ बने ऊपर की कमाई का ‘हथियार’

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्य़क्ष संतोश आनंद की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी के नीति निर्धारकों में शामिल और मायावती के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व एमएलसी वीरू सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु अरुण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मलखान सिंह व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से बच्चा कराया मुक्त

वर्जन

वहीं पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वूरू सुमन का कहना है कि उन्हें अभी इस फैसले के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो वह बहन जी (मायावती) के सामने अपना पक्ष जरूर रखेंगे।
वहीं बसपा जिलाध्यक्ष संतोष आनंद का कहना है कि ये सभी नेता लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। अनुशासनहीनता कर रहे थे। पार्टी की तरफ से कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो