दीपक चाहर दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज को 2021 के आईपीएल सीजन के दौरान स्टेडियम में प्रपोज करने के बाद सुर्खियों में आ गए थे।
दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने कभी मॉडलिंग की दुनिया में हाथ नहीं आजमाया। वह दिल्ली की एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हुई हैं।
दोनों की पहली मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी। कुछ महीनों में लगातार मुलाकात होने के बाद दीपक को जया से प्यार हो गया था।
दीपक ने जया को लंबे समय तक डेट करने के बाद पिछले साल 1 जून को आगरा में शादी की थी। शादी में भारतीय टीम के कई बड़े नाम शामिल हुए थे।