कृषि वैज्ञानियों ने धान की फसल के लिए बारिश को फायदेमंद बताया है। पिछले 24 घंटे के दौरान हाथरस में सर्वाधिक 186 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं शुक्रवार को संभल और बुलंदशहर में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूल रखने के आदेश दिए गए थे।
बंगाल में खाड़ी में बना हुआ है डीप डिप्रेशन
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है। यही वजह है कि पिछले 48 घंटे से यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण लोगों का जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। हालांकि पूर्वी यूपी में अभी तेज रफ्तार की बारिश देखने को नहीं मिली है।
बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर अवदाब (Depression) 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। 14 सितंबर को गहन अवदाब की अपनी तीव्रता बनाए रखने की संभावना है। इसके बाद, अगले 48 घंटों के दौरान यह एक अवदाब के रूप में झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा।
पूर्वी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मुताबिक
अंबेडकरनगर, फतेहपुर, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र में हल्की बूंदाबांदी के साथ भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है। वहीं श्रावस्ती, कन्नौज, ललितपुर, बुलन्दशहर, इटावा, मुरादाबाद, बहराइच, गाजियाबाद, नोएडा और आगरा में भारी बारिश हो सकती है।