पत्रिका न्यूज नेटवर्कआगरा। ताजनगरी में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। करीब 7.93 किमी लंबी सुरंग में सात भूमिगत स्टेशन बनेंगे, जिनके निर्माण पर 1819.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आचार संहिता खत्म होने के बाद 20 मार्च से निर्माण शुरू हो सकता है। कंपनी को चार साल यानी 2026 तक काम पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें— आगरा के 'आई लव सेल्फी प्वाइंट' के पास ईको कार बस से टकराई, दो की मौत, छह घायल दो कंपनियों ने लिया है टेंडरआगरा में बनने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी इंन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन व सेम इंडिया दोनों ने मिलकर 1819.79 करोड़ का टेंडर लिया है। इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने अगस्त 2021 में टेंडर निकाले थे। वित्तीय जांच में एफकॉन व सेम इंडिया ने पांच कंपनियों को हराकर 1819.79 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाकर टेंडर प्राप्त किया है। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निदेशक अरविंद राय ने बताया कि अगले सप्ताह टेंडर अवार्ड हो जाएगा। दोनों कंपनियों की तकनीकी टीम ने आगरा में प्रस्तावित रूट का मौका-मुआयना कर लिया है। आदर्श आचार संहिता खत्म होने का इंतजार है। 20 मार्च से कंपनी काम शुरू कर सकती है।