आगरा

चंबल के बीहड़ों में वन विभाग पर हमला, खनन माफिया छुड़ा ले गए साथी

चंबल के बीहड़ों में नहीं थम रहा अवैध बालू खनन, पुलिस नाकाम

आगराDec 18, 2017 / 06:59 am

अभिषेक सक्सेना

आगरा। योगी सरकार ने खनन नीति बनाई, लेकिन खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। खनन माफियाओं की करतूतें रोजाना सामने आने के बावजूद पुलिस और प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। ताजा मामला आगरा के बाह थाना क्षेत्र का है। यहां चंबल के बीहड़ में बालू का खनन रुक नहीं रहा है। खनन कर रहे लोगों को वन विभाग की टीम ने रोका तो उन्होंने टीम से गाली गलौच कर दी। जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॅाली को छुड़ा ले गए। टीम ने तीन के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: शराब पीने से टोकने पर भाजपाइयों से भिड़े युवक, थाने पर मचा हंगामा

गश्ती टीम पर बोला हमला
बताया गया है कि बीते दिवस विप्रावली गाव के पास चंबल के बीहड़ में विप्रावली बीट प्रभारी विकास यादव अपने हमराह जितेन्द्र के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग दो ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बालू का खनन करते दिखाई दिए। वनकर्मियों ने मौके पर जाकर उन्हें खनन करने से रोका। इस पर खनन में जुटे मंगू, लालू और रिषीकेश निवासी पड़ुआपुरा ने गाली गलौच कर दी। रोकने पर जब्त की गई बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। टीम ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य अधिनियम और जलीय जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई को थाने में तहरीर दी है। रेंजर बाह अमित सिसौदिया ने बताया कि तीन पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।
पहले भी हो चुके हैं हमले
गौरतलब है कि बाह, पिनाहट, खेरागढ़, सैंया में बीते कुछ दिनों में खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग और पुलिस की टीम पर हमले की खबरें आती रही हैं। पुलिस खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है। वहीं धड़ल्ले से रात में यमुना के सीने को चीर कर रेत माफिया दर्जनों ट्राली बालू का खनन कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.