scriptमुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली,50 लाख के लिए महिला का किया था अपहरण | Miscreant shot in Agra police encounter, woman kidnapped for 50 lakhs | Patrika News
आगरा

मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली,50 लाख के लिए महिला का किया था अपहरण

थाना एत्माद्दौला पुलिस ने महिला के अपहरण में वांछित बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

आगराMar 23, 2023 / 12:58 pm

Avinash Jaiswal

police_muthbhed.jpg

आगरा पुलिस की सुबह तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र से सरकारी कर्मचारी महिला का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अपह्त हुई महिला को सकुशल बरामद कर बाकी साथियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए एस एन मेडिकल भेजा गया है।
रंगबाजी में किया था अपहरण

डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि गत दिनों थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में कुछ कार सवार बदमाश जलकल विभाग में कार्यरत एक महिला का अपहरण कर ले गए थे। बदमाशों ने अपहरण करने के बाद महिला के परिजनों से फिरौती में पचास लाख रुपए की मांग करना शुरू कर दिया था। बाद में मोल तोल के बाद आरोपी 5 लाख रुपए की डिमांड पर आ गए थे। इस मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर के मुताबिक बदमाशों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन कर दिया था।

सुबह तड़के हुई मुठभेड़

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के थाना प्रभारी एत्माद्दौला राजकुमार शर्मा टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा बदमाशों के बारे में मिली सूचना पर पुलिस टीम के साथ फाउंड्री नगर पहुंच गए जहां पुलिस ने बदमाशो की घेराबंदी करना शुरू कर दिया। बदमाश महिला को कार में बैठाकर किसी अन्य स्थान पर ले जा रहे थे।
पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक आरोपी सुहैल के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। इस दौरान अन्य साथी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें उनकी तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
डीसीपी के अनुसार घायल सुहैल के ऊपर लूट व अपहरण जैसे कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं। सुहेल की हालत में सुधार आने के बाद उसको जेल भेजा जाएगा।

Hindi News / Agra / मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली,50 लाख के लिए महिला का किया था अपहरण

ट्रेंडिंग वीडियो