scriptपितरों के लिए भी मोक्ष के द्वार खोल देती है मोक्षदा एकादशी, जानिए तिथि, व्रत विधि और कथा | Mokshada Ekadashi 2018 date mahatva vrat vidhi and katha | Patrika News
आगरा

पितरों के लिए भी मोक्ष के द्वार खोल देती है मोक्षदा एकादशी, जानिए तिथि, व्रत विधि और कथा

मोक्षदा एकादशी से जुड़ी जरूरी जानकारी।

आगराDec 17, 2018 / 02:05 pm

suchita mishra

mokshda ekadashi

mokshda ekadashi

हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन मोक्षदा एकादशी व्रत किया जाता है। इस बार मोक्षदा एकादशी 19 दिसंबर को पड़ रही है। कहा जाता है कि इस दिन ही भगवान श्रीकृष्ण के मुख से श्रीमदभगवद् गीता का जन्म हुआ था। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं और उसके साथ साथ उसके पूर्वजों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बता रहे हैं इस एकादशी से जुड़ी तमाम अहम बातें।
ऐसे रखें व्रत
मोक्षदा एकादशी के लिए दशमी की रात्रि के प्रारंभ से द्वादशी की सुबह तक व्रत रखें। एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद धूप, दीप और तुलसी से भगवान विष्णु के साथ कृष्ण जी की भी पूजा करें। इसके बाद व्रत का संकल्प लें। इसके बाद व्रत कथा पढ़ें। फिर आरती कर फल व प्रसाद चढ़ाएं। पूजा करने से पहले और स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूरे घर में गंगाजल छिड़कें। प्रसाद का वितरण करें।
व्रत कथा
चंपा नगरी में चारों वेदों के ज्ञाता राजा वैखानस रहा करते थे। वे बहुत ही प्रतापी और धार्मिक थे। उनकी प्रजा भी खुशहाल थी। लेकिन एक दिन राजा ने सपना देखा कि उनके पिता नरक की यातनाएं झेल रहे हैं। ये सपना देख राजा अचानक उठ गए और सपने के बारे में पत्नी को बताया। इस पर पत्नी ने राजा को आश्रम जाने की सलाह दी। राजा आश्रम गए और वहां कई सिद्ध गुरुओं से मिले। सभी गुरु तपस्या में लीन थे। उन्हें देख राजा गुरुओं के समीप जाकर बैठ गए। राजा को देख पर्वत मुनि मुस्कुराए और आने का कारण पूछा। राजा ने बहुत ही दुखी मन से अपने सपने के बारे में उन्हें बताया। इस पर पर्वत मुनि राजा के सिर पर हाथ रखकर बोले ‘तुम एक पुण्य आत्मा हो, जो अपने पिता के दुख से इतने दुखी हो। तुम्हारे पिता को उनके कर्मों का फल मिल रहा है। उन्होंने तुम्हारी माता को तुम्हारी सौतेली माता के कारण बहुत यातनाएं दीं। इसी कारण वे पाप के भागी बने और अब नरक भोग रहे हैं।’ इस बात को जान राजा ने पर्वत मुनि से इस समस्या का हल पूछा। इस पर मुनि ने उन्हें मोक्षदा एकादशी के व्रत का पालन करने को कहा। राजा ने विधि पूर्वक व्रत किया और व्रत का पुण्य अपने पिता को अर्पण कर दिया। व्रत के प्रभाव से राजा के सभी कष्ट दूर हो गए और उनके पिता को नरक से मुक्ति मिल गई।

Home / Agra / पितरों के लिए भी मोक्ष के द्वार खोल देती है मोक्षदा एकादशी, जानिए तिथि, व्रत विधि और कथा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो