scriptअनेक रोगों की जननी है मोटापा | motapa kam karne ka operation in rainbow hospital agra health news | Patrika News

अनेक रोगों की जननी है मोटापा

locationआगराPublished: Aug 27, 2017 05:59:00 pm

मोटापा की वजह से मरीज शुगर, ब्लडप्रेशर, ह्रदय रोग, गठिया तथा बाँझपन से ग्रस्त हो जाते हैं |

Motapa

Motapa

आगरा। मोटापा हमारे देश में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है | पिछले एक दशक में हमारे देश में इसके मरीजों में तीन गुना बढ़त हुई है | इसकी वजह से मरीज शुगर, ब्लडप्रेशर, ह्रदय रोग, गठिया तथा बाँझपन से ग्रस्त हो जाते हैं | यही नहीं इन मरीजों को इन सब कारणों से सामान्य व्यक्तियों से दो गुना ज्यादा जल्दी म्रत्यु होने की सम्भावना होती है| यदि यह व्यक्ति मोटापा कम कर लेते हैं तो यह म्रत्यु दर दोबारा कम हो जाती है| शिविर में रेणुका डंग ने डाइट व दिनचर्या के महत्व के विषय में बताया |
यहां दी गई जानकारी
यह जानकारी आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में बैरियाट्रिक (Bariatric) सर्जन डॉ. हिमांशु यादव और उनकी टीम ने मोटापे से ग्रस्त मरीजों को दी। उनके लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया| शिविर में आने वाले मरीजों के लिए निःशुल्क ब्लड प्रेशर, सुगर, लिपिड प्रोफाइल, फेफड़े तथा ECG की जाँच की गई| साथ ही शहर में पहली बार बॉडी कम्पोजीशन ऐनालाइजर (Body composition Analyzer) से शरीर में FAT का सटीक आंकलन किया गया, जिससे मरीजों को जरूरत के हिशाब से परामर्श दिया जा सके |
खानपान का परामर्श
शिविर में डॉ. हिमांशु यादव ने मरीजों को मोटापे व उससे होने वाली गंभीर बीमारियों के विषय में अवगत करवाया | डायटीशियन रेणुका डंग ने मरीजों को खानपान सम्बंधित परामर्श दिया|मोटे लोग अपनी दिनचर्या कैसे बनाएं, इस बारे में भी अवगतकराया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवेग गोयल तथा फेफड़ों के विशेषज्ञ डॉ. अनुकूल जैन ने मरीजों को मोटापा सम्बंधित रोगों के विषय में परामर्श दिया।
सर्जरी से डायबिटीज भी खत्म हो जाती है
डॉ. हिमांशु यादव ने मरीजों को बॉडी मास इंडेक्स (BMI) के बारे में बताया | साथ में उन्होंने यह भी बताया की जिन मरीजों का BMI 37.5 से ज्यादा है या 32.5 से ज्यादा है उसमें Bariatric Surgery की जरूरत होती है | यह सर्जरी भी पित्त की थैली की सर्जरी की तरह ही दूरबीन विधि से होती है तथा मरीज अपने काम पर मात्र तीन दिन में लौट जाता है | इस सर्जरी से मोटापा तथा उससे पैदा होने वाले रोग सब चले जाते | यहाँ तक की लाइलाज समझे जाने वाली डायबिटीज भी खत्म हो जाती है|
मरीजों को किया जागरूक
इस शिविर का उद्देश्य आगरा शहर के मोटापा से ग्रस्त मरीजों को मोटापे के विषय में जागरूक करवाना था | शिविर में 1000 व्यक्तियों ने अपनी निःशुल्क जाँच करवाई | लोगों की संख्या देखते हुए देखते हुए शिविर को सुबह 11 बजे से तीन टुकड़ों में किया गया |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो