scriptमालखाना चोरी प्रकरण: मृत सफाई कर्मचारी की मां ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत | Mother deceased accused police of Murder her son in agra | Patrika News

मालखाना चोरी प्रकरण: मृत सफाई कर्मचारी की मां ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत

locationआगराPublished: Oct 21, 2021 11:09:06 am

Submitted by:

arun rawat

— पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मचारी की मौत के बाद परिवार के एक व्यक्ति को नगर निगम में नौकरी और 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है।

family member

विलाप करते मृतक के परिजन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में पुलिस कस्टडी के बीच हुई सफाई कर्मचारी की मौत के बाद चिता तो ठंडी हो गई लेकिन यहां की राजनीति अभी भी गरम है। प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी और आर्थिक मदद के रूप में 10 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है। मृतक की मां ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें—

पुलिस कस्टडी में मौत पर गरमाई राजनीति, अखिलेश-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना

चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार
जगदीशपुरा थाने में चोरी के आरोपी अरुण नरवार की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शांतिपूर्वक दाह संस्कार कराया गया। सफाई कर्मचारी की मौत के बाद चिता भी जल गई और राख भी ठंडी हो गई। अब राजनीति गलियारों में माहौल काफी गरम है। पोस्टमार्टम में कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें—

मालखाने में चोरी के आरोपी ने पुलिस हिरासत में तोड़ा दम, अखिलेश यादव ने ट्विट कर आरोपी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग
आप ने भी बोला सरकार पर हमला
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ट्विटर के जरिए सरकार पर हमला कर चुके हैं। मृतक की मां कमला देवी ने बताया कि शादी के लिए रकम उठाकर रखी थी पुलिस उसे भी उठाकर ले गई है। थाने में चोरी पुलिस वालों ने कराई और उनके बेटे को झूठा फंसाया। पत्नी ने बताया कि उसे बेरहमी से बांधकर पीटा गया। उसके कान में चोट है। अरुण को भी उसके सामने पीटा गया और उनकी भाभी जया ने बताया कि उनके कपड़े उतरवाने की धमकी दी। भाई ने बताया कि रात 2:00 बजे मिले थे तो अरुण ठीक थे पर आधे घंटे बाद ही बताया कि उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए गए। तलाशी के नाम पर पूरा घर अस्त-व्यस्त कर दिया, पलंग तोड़ दिया गया। ऐसा तो कोई सोच नहीं सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो