सास को बहू का जींस-टीशर्ट पहनना पसंद, साड़ी का करती है विरोध, पुलिस के पास पहुंची दोनों की लड़ाई
आगराPublished: Nov 20, 2023 01:00:05 pm
UP News: उत्तर प्रदेश से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां सास बहू को जींस-टीशर्ट पहनाना चाहती है, लेकिन बहू को ये पसंद नहीं है। परिवार परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
आगरा में सास-बहू के बीच कलह का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सास बहू को साड़ी पहनने पर ताने मारती है। जींस-टीशर्ट पहनकर रहने का दबाव बनाती है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा है। दोनों को रविवार को बुलाकर काउंसिलिंग की गई, लेकिन बात नहीं बन सकी। इस पर अगली तारीख पर दोनों पक्षों को बुलाया गया है।