आगरा

जश्न-ए-ईद और जश्न-ए-जीत में आ रहे हैं मुख्तार अब्बास नकवी

-23 जून को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी करा रहा है कार्यक्रम
-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन भी आ रहे हैं

आगराJun 22, 2019 / 10:02 am

Bhanu Pratap

Mukhtar abbas naqvi

आगरा। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वाधान में आगरा में 23 जून को माथुर वैश्य महासभागार पंचकुइयां पर जश्न ए ईद, जश्न ए जीत और कुलहिन्द मुशायरा कार्यक्रम होने जा रहा है। हिन्द मुशायरा भी होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैरुल हसन रिजवी आ रहे हैं।
 

क्या है कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सदस्य अशफाक सैफी ने बताया कि माथुर वैश्य महासभा भवन, पंचकुइयां में शाम चार बजे से कुलहिन्द मुशायरा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के बृद क्षेत्र, कानपुर और बुंदेलखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह और बृज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी करेंगे। आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शमा रौशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी उदयभान सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, डॉ. जीएस धर्मेश, राम प्रताप सिंह चौहान, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, हेमलता दिवाकर कुशवाहा, महेश गोयल, जितेन्द्र वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक मो. इस्लाम अब्बास, शिवशंकर शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है।
चेयरमैन का कार्यक्रम

भाजपा नेता अशफाक सैफी के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन 23 जून को सड़क मार्ग से पूर्वाह्न 11 बजे आगरा आएंगे। वे सर्किट हाउस में दोपहर 1-30 बजे से अल्पसंख्यक समाज की समस्याएं सुनेंगे। 3 बजे से सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 4 बजे से 6 बजे तक माथुर वैश्य महासभागार भवन पंचकुइयां आगरा पर आयोजित जश्न ए ईद, जश्न ए जीत और कुल हिन्द मुशायरा में भाग लेंगे।
शायर

जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, इकबाल अशहर, सेफ बाबर, महक कैरानवी, अमीर अहमद एडवोकेट, विनोद पाल, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, शाइस्ता मेहजबीन, सपना सोनी आदि को कुलहिन्द मुशायरा में आमंत्रित किया गया है।

Home / Agra / जश्न-ए-ईद और जश्न-ए-जीत में आ रहे हैं मुख्तार अब्बास नकवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.