scriptCheated in the name of job in Railways, snatched 9 lakh rupees from a | रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, युवक के 9 लाख रुपए हड़पे | Patrika News

रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, युवक के 9 लाख रुपए हड़पे

locationआगराPublished: Nov 04, 2023 07:46:00 pm

Submitted by:

Vikash Singh

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाने में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले चार शातिरों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया गया।

indian_railway_news.jpg
आगरा जनपद के थाना वाह क्षेत्र निवासी मनीष कुमार द्वारा थाना नसीरपुर के गांव रुथ‌ऊ निवासी शिवकान्त और उसके साथी संदीप, -छोटे और बीटू के खिलाफ रेलवे मे नौकरी लगवाने के नाम‌‌ पर‌ 9 लाख रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.