20 october राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आज अंतिम दिन, महिला शक्ति सम्मान, पुस्तक परिचर्चा और ताल कचहरी जरूर देखें
-आगरा कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहा है आगरा साहित्य उत्सव
-किताबें खरीदने का आज अंतिम दिन, फिर एक साल करनी होगी प्रतीक्षा
-11 अक्टूबर को शुरू हुआ था, डॉ. रामशंकर कठेरिया करेंगे समापन

आगरा। आगरा साहित्य उत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेला के समापन की घड़ी आखिरकार आ ही गई। 11 अक्टूबर को शुरू हुए समारोह का समापन समारोह 20 अक्टूबर को होगा। पुस्तक मेला महात्मा गांधी मार्ग स्थित आगरा कॉलेज खेल मैदान पर चल रहा है। समापन समारोह के साथ तीन कार्यक्रम होंगे। आइए जानते हैं क्या हैं कार्यक्रम-
यह भी पढ़ें
साहित्य उत्सव में ऐसी लघु कथाओं की प्रस्तुति, जो दिखाती हैं आईना
समापन समारोह
राष्ट्रीय पुस्तक मेला का समापन समारोह 11 बजे से दो बजे तक चलेगा। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया, उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश और साहित्यकार सुमिता धर बसु ठाकुर, अगरतल्ला (त्रिपुरा) हैं।
यह भी पढ़ें

महिला शक्ति सम्मान
अपराह्न दो बजे से महिला शक्ति सम्मान समारोह होगा। अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित और एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें
Beauty Tips जानिए पिगमेंटेशन की समस्या से कैसे मिलेगा छुटकारा
पुस्तक परिचर्चा
शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक पुस्तक परिचर्चा होगा। इसका आयोजन आगरा बुक क्लब की कर्ताधर्ता डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने किया है। आगरा बुक क्लब हर माह नई पुस्तकों और लेखकों पर चर्चा करता है।
यह भी पढ़ें
अब नहीं बची गांव-गांव में बिखरी बृज की लोक सम्पदा
सांस्कृतिक संध्या एवं ताल कचहरी
सुर-ताल-श्रृंगार को समर्पित सांस्कृतिक संध्या एवं ताल कचहरी का आयोजन शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। संस्कार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बांकेलाल गौड़ अतिथि के रूप में आ रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक हैं संस्कार भारती के राज बहादुर सिंह राज।
इंतजार कर रहीं पुस्तकें
समारोह के मुख्य संयोजक डॉ. अमी आधार निडर, संयोजक डॉ. नीतू चौधरी, दीपक सरीन, अरविन्द सिंह ने आगरावासियों से कहा है कि अंतिम दिन सभी कार्यक्रमों में भाग लें। अब यह कार्यक्रम एक साल बाद ही होगा। पुस्तकें आप सबका इंतजार कर रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज