script

नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में ये रहा खास

locationआगराPublished: Jan 15, 2018 09:07:17 am

डॉ. संतोष कुमार छय रोग विभागाध्यक्ष एसएन मेडिकल कॉलेज ने टीबी रोग के बचाव के बारे में बताया।

National Conference of National Medical Organization

National Conference of National Medical Organization

आगरा। नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का तृतीय सत्र आगरा मेडिसिटी हॉस्पिटल में संपन्न हुआ। सम्मेलन में दीप प्रज्ज्वलन पद्मश्री प्रो.डीके हाज़रा के द्वारा किया गया। डॉ. धनाकर ठाकुर ने एमओ फाउंडर के कार्यों के बारे में बताया। डॉ. संतोष कुमार छय रोग विभागाध्यक्ष एसएन मेडिकल कॉलेज ने टीबी रोग के बचाव के बारे में बताया।
इन्होंने दी महत्वपूर्ण जानकारी
डॉ. सतीश केलकर ने रीआर्गनाइज्ड हेल्थ सर्विस पर व्याख्यान दिया। डॉ. अनामय कमलकर जसपुर छत्तीसगढ़ ने हैप्पी डॉक्टर्स प्लीसेंट बेहवीयर फ़ॉर कॉमन पब्लिक के बारे में जोर दिया औऱ वनवासी क्षेत्रों में चिकित्सा के बारे में बताया। बैकुंठी देवी महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. सरोज भार्गव ने चित्रों के माध्यम से हीलिंग के बारे में बताया। डॉ. राजकुमार गुप्ता ने हार्ट फेलियर के बारे में बताया और सडन कार्डियक अटैक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. दीप्ती माला ने बेसिक लाइफ स्पोर्ट की ट्रेनिंग दी और बीएलएस लाइफ रिवाइवल कॉर्स के बारे में बताया।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
मेडीकल स्टूडेंट्स क्विज़ में एसएन एमसी आगरा औऱ केडी डेंटल कॉलेज मथुरा के बीच रहा। डॉ. सुमन गुप्ता और डॉ. रिपुन गुप्ता ने क्वांटम मैकेनिक्स ऑफ हीलिंग सेल्फ हीलिंग स्टार्ट फ्रॉम एक्टिवेशन इन सोल के बारे में बताया। डॉ. शिवम यादव व एसएन एमसी छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली। वीके गोयल, इंजी आरएम गुप्ता ने पब्लिक लेक्चर दिया।
ये रहे मौजूद
सम्मेलन में रामकृष्ण मिशन मठ बेलूर कोलकाता से स्वामी डॉ. वरिष्ठानंद, डॉ. मुधुप कुमार, प्रो. सरोज सिंह प्राचार्या एसएन मेडिकल कॉलेज, कर्नल डॉ. राजेश चौहान, डॉ. भट्टाचार्य, डॉ. हर्ष कुशवाह, डॉ. प्रकाश पाण्डेय, डॉ. एससी गुप्ता, डॉ. दीपक आदि गणमान्य डॉक्टर उपस्थित थे।सम्मेलन में अरोग्यमित्र राजीव दुबे, जनार्दन यादव, निखिल मिश्रा, विनय तिवारी, चेतन शर्मा, अजय यादव, विशाल कुलश्रेठ, संदीप कौशिक, शशांक गुप्ता, चेतन शर्मा, राहुल कुमार, परमजीत सिंह, दीपक, अमित भदौरिया, रूपेश सारस्वत, अबदेश गुप्ता आदि ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया।

ट्रेंडिंग वीडियो